News Room Post

कोरोनावायरस का असर : 87.2 प्रतिशत भारतीय स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए

Coronavirus

नई दिल्ली। दुनिया एक ओर जहां खांसने और छींकने से फैलने वाले घातक कोरोनावायरस के प्रकोप को झेल रही है, वहीं दूसरी ओर ऐसे समय में 87.2 प्रतिशत भारतीय अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति सतर्क हो गए हैं। आईएएनएस/सी-वोटर के इस बाबत कराए गए दूसरे सर्वे में यह बात सामने आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, वायरस संक्रमित लार या छींकने पर लार की बूंदों के माध्यम से फैलता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने हाथों को साफ करे और अपनी सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखे।

पिछले एक सप्ताह के दौरान भारतीयों से पूछा गया कि क्या आप स्वच्छता के प्रति अधिक सतर्क हो गए हैं? इसके जवाब में 87.2 प्रतिशत लोगों ने हां में उत्तर दिया। वहीं, 12.8 प्रतिशत ने इससे असहमति व्यक्त की।

इसी महीने के मध्य में भी इसी तरह का एक सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें पता चला था कि केवल 71.5 प्रतिशत लोग ही अपनी सफाई के प्रति जागरूक हुए हैं इसलिए, वर्तमान सर्वेक्षण में 15 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। इससे पता चलता है कि लोग अधिक जागरूक हुए हैं।

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों और सरकार द्वारा लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर इस प्रकार की जागरूकता देखने को मिली है। महामारी के मद्देनजर लोगों ने हैंड सैनिटाइजर्स और अन्य पर्सनल हाइजीन के सामान का उपयोग करना शुरू कर दिया है। देश में संक्रमण के चलते हुई 28 मौतों के साथ ही बीमारी से संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा वर्तमान में एक हजार के पार हो गया है। कोविड-19 के चलते वैश्विक तौर पर छह लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि कुल 33 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

Exit mobile version