News Room Post

Long Hair Home Remedy: काले घने और लंबे बाल की चाहत अब होगी पूरी, घर पर बने इस तेल का करें इस्तेमाल

long hair

नई दिल्ली। आजकल के समय में हर कोई, चाहे आदमी हो या फिर औरत…अपने बाल लम्बे-काले रखना ही पसंद करते हैं। बाल गिरने और टूटने का सबसे बड़ा कारण हमारी बदलती लाइफस्टाइल है। आजकल का खान-पान अनहेल्दी होने के वजह से भी बाल झड़ने और बालों के सफेद होने की समस्या पैदा होती है। बाल चाहे लंबे हों या छोटे, उनका हेल्दी होना और दिखना जरूरी है। आप अपने बालों की सेहत का ख़्याल रखेंगे, तो वे किसी भी लेंथ में अच्छे लगेंगे। हालांकि, अगर आप काफी समय से बालों को लंबा करना चाह रही हैं और ऐसा नहीं हो पा रहा है तो हम आपके लिए लाए हैं ऐसा घरेलू उपाय जिसकी मदद से महीने भर में आपके बाल लम्बे, घने और काले हो जाएंगे। इसके लिए कुछ चीज़ों को मिलाकर एक तेल तैयार करना होगा और इसे हफ्ते में एक या दो बार लगाकर मसाज करनी होगी। इससे आपके बालों की लेंथ जल्दी बढ़ेगी। तो आइए जानें कि इस तेल के लिए किन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी।

तेल बनाने के लिए जरूरी सामान

करी पत्ता- ज़रूरत के अनुसार

ऑलिव ऑयल या नारियल तेल

कैस्टर ऑयल- दो-तीन चम्मच

बादाम का तेल- दो-तीन चम्मच

मेथी दाना- दो चम्मच

बनाने का विधि

एक पतीले में नारियल तेल के कम से कम 5 बड़े चम्मच डालें। अब इसमें दो-तीन चम्मच बादाम का तेल और केस्टर ऑयल भी मिला लें। फिर इसमें करी पत्ते और मेथी दाने के दो चम्मच मिलाएं। अब तेल को 15-20 मिनट तक पकाएं और उबलने दें। ठंडा होने पर इसे किसी बोतल में स्टोर कर लें।

क्यों फायदेमंद होता है ये पैक

नारियल का तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। नारियल के तेल में फैटी एसिड्स, एंटिफंगल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं। ये बालों को न सिर्फ चमकदार और मुलायम बनाते हैं बल्कि बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर भी करते हैं। वहीं, करी पत्ता में भरपूर मात्रा में विटामिन-A,B,C और E पाया जाता है जो आपके स्कैल्प से बालों को मज़बूत बनाने में मदद करते हैं। इससे आपके बाल लंबे और घने होते हैं। मेथी में पोटेशियम होता है, जो बालों को गिरने से रोकता है।

Exit mobile version