News Room Post

Chocolate Ladoo Recipe: रक्षाबंधन पर छोटे भाई के लिए बनाएं स्पेशल चॉकलेट लड्डू, बहुत आसान है रेसिपी

Chocolate Ladoo Recipe: ऐसे में अगर आपके भी घर में छोटा भाई है और आप उसे इस राखी कुछ स्पेशल बनाकर खिलाना चाहते हैं तो हम आपके लिए स्पेशल चॉकलेट लड्डू की रेसिपी लेकर आए हैं। टेस्ट में बेहतर इस चॉकलेट लड्डू को देखकर आपके भी मुंह में भी पानी आ जाएगा। तो चलिए फटाफट जानते हैं कैसे बनाने हैं रक्षाबंधन स्पेशल चॉकलेट लड्डू...

नई दिल्ली। रक्षाबंधन का त्योहार है तो घर में मिठाई तो आनी ही है। हालांकि बाजारों से लाई गई मिठाई न तो स्वाद में अच्छी होती है और न ही सेहत के लिए…ज्यादा मुनाफा पाने के लिए लोग इन्हें बनाने में सत्ते सामान को मिलाते हैं जिससे सेहत खराब होने का भी खतरा बना रहता है। कई बार तो बच्चों को बाजारों की ये मिठाई पसंद भी नहीं आती। ऐसे में अगर आपके भी घर में छोटा भाई है और आप उसे इस राखी कुछ स्पेशल बनाकर खिलाना चाहते हैं तो हम आपके लिए स्पेशल चॉकलेट लड्डू की रेसिपी लेकर आए हैं। टेस्ट में बेहतर इस चॉकलेट लड्डू को देखकर आपके भी मुंह में भी पानी आ जाएगा। तो चलिए फटाफट जानते हैं कैसे बनाने हैं रक्षाबंधन स्पेशल चॉकलेट लड्डू…

चॉकलेट लड्डू बनाने के लिए सामान (Chocolate Ladoo Ingredients)

मेरी गोल्ड बिस्किट- 18 पीस

चॉकलेट सॉस- 3 बड़े चम्मच

कोकोआ पाउडर- 1 बड़ा चम्मच

सफ़ेद चीनी- 2 ½ बड़ा चम्मच

मक्खन- 5 से 6 बड़े चम्मच

वैनिला एसेंस- कुछ बूंद

इस तरह से बनाएं चॉकलेट लड्डू (Chocolate Ladoo Recipe)

Exit mobile version