News Room Post

Monalisa: अपनी साड़ी और बॉडी को देना चाहते हैं नया शेप तो मोनालिसा के ये ब्लाउज के डिजाइन हैं शानदार

Bhojpuri actress Monalisa Stylish blouse designs: ग्लैमरस स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी भोजपुरी अदाकाराएं जानी जाती है, जिसमें से एक है मोनालिसा। मोनालिसा का फैशन सेंस काफी अच्छा है। उनके ब्लाउज के डिजाइन तो सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा आज न तो फिल्मों में पीछे है और न ही सुंदरता में। भोजपुरी में एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेसेस मौजूद हैं, जो अपने हुस्न से सबको घायल कर देती है। ग्लैमरस स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी भोजपुरी अदाकाराएं जानी जाती है, जिसमें से एक है मोनालिसा। मोनालिसा का फैशन सेंस काफी अच्छा है। उनके ब्लाउज के डिजाइन तो सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। तो अगर आप स्टालिश ब्लाउज सिलवाना चाहती हैं तो मोनालिसा को फॉलो कर सकते हैं।


हैवी पफ स्लीव्स ब्लाउज– अगर आपको अपने ब्लाउज को थोड़ा डिफरेंट लुक देना है तो हैवी पफ स्लीव्स ब्लाउज सिलवा सकती हैं। हाल ही में मोनालिसा ने ऐसा ब्लाउज पहना था। इसका डिजाइन चोली कट जैसा था।


डीप ओवल नेक ब्लाउज– अगर आप खूबसूरती के साथ-साथ सटल डिजाइन चाहते हैं तो मोनालिसा का ये ऑरेंज कलर के ब्लाउज का डिजाइन बनवा सकते हैं। ये बॉडी को अच्छी शेप देता है और देखने में काफी एलिगेंट भी लगता है।


डीप वी नेक ब्लाउज– अगर कुछ बोल्ड और स्टाइलिश लुक पाना चाहती है तो आप मोनालिसा का ग्रीन डीप वी नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये ब्लाउज स्लीवलेस होता है और देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। आप चाहे तो इसमें स्लीव्स भी लगवा सकते हैं।

 

छोटी पट्टी स्लीवलैस ब्लाउज– अगर आप स्लीवलैस की शौकीन है तो मोनालिसा का ये ब्लाउज काफी अच्छा रहेगा। ब्लाउज को और ज्यादा सुंदर बनाने के लिए आप भी मोनालिसा की तरह लटकन वाली लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।


रेट्रो डिजाइन का ब्लाउज–  अगर आप कुछ कुल और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो रफल स्लीव्स का डिजाइन कैरी कर सकती हैं। इसका नेक आप सिंपल या फिर डीप नेक भी रख सकती हैं।

Exit mobile version