News Room Post

अनसुनी कहानियां: मेरे एक फोन कॉल की वजह से गई बॉयफ्रेंड की नौकरी, अब बातचीत हो गई है बंद, क्या करूं…

RELATIONSHIP1

नई दिल्ली। आज के समय में युवा जितनी जल्दी रिलेशनशिप में आते हैं, उतनी ही जल्दी बैक ऑफ भी कर जाते हैं। किसी भी रिश्ते में समस्या का होना आम है लेकिन रिश्ते को खत्म कर देना समस्या का हल नहीं है। कई बार लोग परेशानी का हल निकालने की बजाय बात करना ही बंद कर देते हैं और समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसी ही परेशानी से हमारी पाठिका पायल(बदला हुआ नाम) गुजर रही हैं। वो अपने रिश्ते में असुरक्षित महसूस करती हैं, तो चलिए जानते हैं उनकी कहानी।

मेरी वजह से गई बॉयफ्रेंड की नौकरी

पायल का कहना है कि वो अपने बॉयफ्रेंड से बहुत प्यार करती हैं लेकिन फिर भी रिश्ते में असुरक्षित महसूस करती हैं। पायल का कहना है- मैं 4 साल से एक लड़के को डेट कर रही हूं और उसे लेकर काफी सीरियस भी हूं लेकिन कुछ समय से असुरक्षित महसूस कर रही हूं। दरअसल मेरे बॉयफ्रेंड की मेरी ही वजह से नौकरी चली गई। वो किसी क्लाइंट से बात करता था काम के सिलसिले में लेकिन वो लड़की कुछ ज्यादा ही पर्सनल होने की कोशिश कर रही थी। वो कभी भी बेवजह फोन कर देती थी। एक दिन मैंने ही उसे कॉल कर अच्छे से सुना दिया लेकिन अगले ही दिन मेरे बॉयफ्रेंड को नौकरी से निकाल दिया गया। अब मुझे समझ नहीं आ रहा है मैं क्या करूं और कैसे इस बात को शांत कराऊं।

खुलकर कर मुद्दे पर बात

इस मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि पहले तो इस मामले को लेकर शांति से अपने बॉयफ्रेंड से बात करें। नौकरी जाने के बाद वो क्या सोच रहे हैं और उनके मन में आपके लिए क्या विचार हैं। कहीं वो आपकी इस हरकत से नाराज तो नहीं है या फिर वो कही भी नौकरी नहीं करने का विचार तो नहीं कर रहे हैं। दूसरा इस मुद्दे पर खुलकर बात करें और दोनों एक दूसरे की परेशानियों को समझे और हल खोजने की कोशिश करें। बात नहीं करना किसी तरह का हल नहीं हैं।

Exit mobile version