News Room Post

अनसुनी कहानियां: बात-बात में मेरी पत्नी की मां दिखाती है नीचा, जलील करने का नहीं छोड़ती एक भी मौका. क्या करूं…

नई दिल्ली। जब शादी होती है तो रिश्ते में सिर्फ पति-पत्नी ही नहीं बल्कि पूरा आता है। दोनों पक्षों के परिवार में तालमेल बैठाना बहुत मुश्किल हो जाता है, क्योंकि हर किसी की राय अलग-अलग होती है। ऐसे में कई बार रिश्ते खराब हो जाते हैं और आप चाह कर भी कुछ भी नहीं बोल पाते हैं। ऐसी की एक पारिवारिक समस्या से संजय(बदला हुआ नाम) गुजर रहे हैं और अपनी पत्नी की मां से परेशान हैं। वो चाह कर भी उनके खिलाफ जवाब नहीं दे पा रहे हैं क्योंकि वो अपनी पत्नी को परेशान नहीं करना चाहते हैं। तो चलिए पहले पाठक की परेशानी जानते हैं।


सास करती है बदसलूकी

संजय का कहना है कि वो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं और वो किसी भी कीमत पर उन्हें नाराज नहीं करना चाहते हैं। संजय ने बताया कि हमारे बीच सब कुछ अच्छा चल रहा है लेकिन मेरी सास के आने के बाद बहुत कुछ बदल गया है। दरअसल कुछ दिनों के लिए मेरी पत्नी की मां हमारे साथ आकर रह रही है लेकिन मैं कुछ दिनों से नोटिस कर रहा हूं कि वो बात-बात पर मुझे ताने मारती है और जलील करने की कोशिश करती है। पहले तो मैं इग्नोर करता था अपनी बीवी के लिए, लेकिन अब मेरी सहन शक्ति से सब कुछ ऊपर जा चुका है। मैं जवाब देकर रिश्तों को खराब नहीं करना चाहता हूं…मैं क्या करूं।

शांति से करें बात

इस मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि सास और दामाद का रिश्ता बहुत नाजुक होता है। हर सास को अपने दामाद से बहुत सारी उम्मीदें होती हैं। ऐसे में आपका जवाब देना आपकी पत्नी को बुरा लग सकता है। सबसे पहले आपको अपनी सास से अकेले में बात करनी होगी और उनसे जानना होगा कि वो क्या चाहती हैं और ऐसा क्यों कर रही हैं। वजह जानने के बाद उन चीजों को हल करने की कोशिश करें। इसके अलावा अगर आपकी सास फिर भी नहीं मानती हैं तो आप इसके लिए शांति से अपनी पत्नी से बात कर सकते हैं और चीजों को सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं।

Exit mobile version