News Room Post

Breast Cancer: नार्चीकॉन ने एक समारोह का किया आयोजन, महिलाओं को स्तन कैंसर को लेकर किया जागरूक

नई दिल्ली। आज कल हर कोई किसी ना किसी बिमारी से जूझ रहा है बहुत कम लोग है जो बिल्कुल ठीक हो। हमारे देश की महिलाएं पुरुषों के बराबरी में ज्यादा संक्रमित होती है। कुछ रोग है जो महिलाओं में ही देखने को मिलता है। और इन सब में महिलाओं को विशेष कर ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर महिलाएं संक्रमित होती है तो उनके साथ उनका होने वाला बच्चा भी संक्रमित होता है। इसलिए इन सब बीमारियों से महिलाओं को सुरक्षित रखने और उनको जागरूक करना बहुत आवश्यक है क्योंकि कहते है एक महिला के बिमार होने से दो लोग और संक्रमित होते है। नार्चीकॉन की तरफ से एक वर्कशॉप चलाया गया जिसमें महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के लिए जागरूक किया गया।

डॉक्टर्स, छात्राएं समारोह में हुए शामिल

नार्चीकॉन की तरफ से महिलाओं के लिए एक समारोह आयोजित किया गया था जिसमें कई लोग शामिल हुए जिसमें डॉक्टर्स, छात्राएं भी थे जहां आशा वर्कर को स्तन कैंसर के बारें में अवगत कराया गया और उन्हें समझाया गया कि आप किस तरह से स्तन कैंसर के बारें में पता करें और उसका इलाज कराएं। इस समारोह की गेस्ट डॉ. वंदना बग्गा थी जिन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों को बताया कि स्तन कैंसर का कैसे पता लगाएं।

स्तन कैंसर के लक्षण कैसे पता करें

वहीं वहां बैठी आशा वर्कर को बताया गया कि आप अपने स्तन में कैसे पता लगाएंगे कि आप कैंसर से ग्रसित है या नहीं उसके लिए आपको पहले अपनी तीन उंगलियों की मदद से अपने स्तन में गुलठी के बारें में चेक करें कि कहीं आपके स्तन में गुलठी तो नहीं और इसके बारें में आपको आपके पीरिएड्स होने के बाद चेक करना है क्योंकि पीरिएड्स के पहले महिलाओं का स्तन टाइट रहता है। अगर आपके स्तन पर कोई घाव दिखें या किसी प्रकार की लालीमा तो यह भी कैंसर के लक्षण हो सकते है इसलिए ऐसा कुछ दिखने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

Exit mobile version