News Room Post

Navratri 2023 Cleaning Tips: 15 अक्टूबर से हर घर वास करेंगी मां अम्बा, स्वागत के लिए कर लें ये तैयारियां, नहीं तो हो सकता है नुकसान

navratri cleaning

नई दिल्ली। 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। पूरे देश में नौ दिनों तक मां अम्बे के नौ रूपों की पूजा होने वाली है।  कहते हैं कि नवरात्रों में खुद मां दुर्गा सभी के घर में विचरण करती है, इसलिए घर की सफाई होना बेहद जरूरी होता है। अगर आप भी घर में माता की चौकी रखते हैं और चाहते हैं कि माता रानी आपके घर में भी विचरण करें तो, इसके लिए आपको कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना होगा। इसमें घर की साफ-सफाई बेहद जरूरी हैं।

किन बातों का रखें ध्यान

1. घर की डीप क्लीन बहुत जरूरी है, ऐसे में कोशिश करें कि नवरात्रि से 1 हफ्ते पहले घर के कोने-कोने की डीप क्लिनिंग कर लें। जिससे घर पूरा अच्छे से साफ हो जाए। आप इसके अलावा पर्दे धोना,बाथरूम की टाइल्स, घर का फर्श को अच्छे से साफ कर सकते हैं।

2.रसोई घर का सबसे जरूरी हिस्सा होता है। कहते हैं कि किचन की सफाई रखने से घर में माता अन्नपूर्णा का वास होता है। इसलिए किचन को साफ करना बिल्कुल भी न भूलें। अगर आपके लिए चिकनाई को हटाना मुश्किल हो रहा है, तो आप बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर, इसका घोल बनाकर आसानी से सफाई कर सकते हैं। इससे चिकनाई बिना किसी मेहनत के हट जाएगी

3.मंदिर की सफाई करना बेहद जरूरी है। मंदिर को अच्छे से साफ करके उसे सजाने का काम करें। मंदिर की मूर्तियों को गंगाजल से धोए और फिर साफ कपड़े से पोंछ कर अपनी जगह पर रख दें। आप तांबे के बर्तनों को भी पहले ही साफ कर रख लें। इसके अलावा पूजा की सामग्री भी पहले ही लाकर रख लें।

4. मंदिर में स्थापित खंडित मूर्तियों को भी हटा दिए..या विसर्जित कर दिए। नवरात्रों में खंडित मूर्तियों की पूजा करने से बचे।

5. एक बात का और ध्यान रखें, त्योहार आने से पहले घर में रखे खराब इलेक्ट्रॉनिक आइटम को बाहर निकाल दें। आपकी घड़ी, टीवी, फोन, टूटा बल्ब, टूटा कांच जैसी चीजों को घर से बाहर फेंक दें।

Exit mobile version