News Room Post

Omicron symptoms: अगर आपमें नजर आ रहे हैं ये 2 लक्षण, तो हो जाएं सावधान

omicron

नई दिल्ली। पिछले साल हमें कोविड-19 के खतकनाक  संक्रमण से सामना करना पड़ा जो साल के अंत तक काफी कम हो गया। इस बार इसका नया डेल्टा वैरिएंट (Delta variant) ओमिक्रॉन आया है जो कोविड-19  की तुलना में अधिक तेजी से फैल रहा है। हालांकि अलग-अलग अध्ययनों से पता चला है कि डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन में अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु का जोखिम काफी कम है लेकिन फिर भी सावधानी बरतना आवश्यक है क्योंकि कोविड-19 के मुकाबले ये 4 गुना तेजी से फैलता है।  ओमिक्रॉन के लक्षण सर्दी के लक्षणों से काफी मिलते-जुलते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ये वैरिएंट काफी हल्का है। लेकिन हल्का बुखार, गले में खराश, शरीर में अत्यधिक दर्द, रात में पसीना, उल्टी और भूख न लगना ओमिक्रॉन के लक्षण हैं। विशेषज्ञ लगातार इन पर नजर बनाए रखे हैं। जैसे-जैसे स्टडी और रिसर्च आगे बढ़ते हैं ओमिक्रॉन की नई-नई जानकारी सामने आती जा रही है। ऐसे ही ओमिक्रॉन के अब दो नए ऐसे लक्षण सामने आए हैं, जो अधिकतर लोगों में नजर आ रहे हैं।

ओमिक्रॉन के इन 2 लक्षणों से रहें सावधान

एक रिपोर्ट के अनुसार ओमिक्रॉन के इन दो लक्षणों में बहती नाक और सिरदर्द भी देखने को मिल रहा है जो ओमिक्रॉन के मरीजों में सबसे अधिक देखा जा रहा है। अगर किसी को ये 2 लक्षण नजर आते हैं, तो उसे अपना कोविड टेस्ट जरूर कराना चाहिए।

ओमिक्रॉन के 20 लक्षण (Top 20 Omicron symptoms)

  1. छींक आना
  2.  नाक बहना
  3. लगातार खांस
  4.  सिरदर्द
  5.  गले में खराश
  6.  थकान
  7.  कर्कश आवाज
  8.  ठंड लगना या कंपकंपी आना
  9.  ब्रेन फॉग
  10.  चक्कर आना
  11.  बुखार
  12.  सुगंध बदल जाना
  13.  आंखों में दर्द
  14.  छाती में दर्द
  15.  भूख ना लगना
  16.  सुगंध महसूस ना होना
  17. मांसपेशियों में तेज दर्द
  18.  ग्रंथियों मे सूजन
  19. कमजोरी
  20.  स्किन रैशेज

लक्षण दिखने पर क्या करें? 
इससे पहले कहा जा रहा था कि ओमिक्रॉन के मरीजों में कोविड-19 के मरीजों की तरह गंध की कमी या स्वाद की कमी के कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं। इसके अलावा ओमिक्रॉन संक्रमितों में बंद नाक हाई फीवर जैसे भी कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं जो कि कोविड के प्रमुख लक्षण थे। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि ओमिक्रान हल्का वैरियंट होने के बावजूद सावधानी बरतें। यदि ऊपर बताए हुए लक्षणों में से आप किसी लक्षण को महसूस करते हैं  तो उसे सिर्फ साधारण सर्दी या फ्लू समझ कर लापरवाही न करें बल्कि अपना कोविड टेस्ट कराएं और रिपोर्ट आने तक खुद को क्वारंटाइन रखें। उनका कहना है कि अभी के समय में वैक्सीनेशन ही ओमिक्रॉन से बचने का सबसे कारगर तरीका है तो वैक्सीन जरूर लगवाएं और अगर पहली डोज लग चुकी है तो निश्चित समय पर दूसरी डोज भी लगवाएं। अगर आप बूस्टर डोज के लिए एलीजिबल हैं  तो उसे भी लगवाएं।

Exit mobile version