News Room Post

Happy Hug Day 2022: ‘रात दिन तू है मिरी आग़ोश में…’ हग डे पर पार्टनर को गले लगाकर सुनाएं ये शायरियां

happy hug day 2020

नई दिल्ली। वैसे तो ‘नेशनल हगिंग डे’ 21 जनवरी को मनाया जाता हैं, लेकिन हम यहां सिर्फ वैलेंटाइन वीक पर बात करेंगे। वैलेंटाइन वीक का 6th डे हम ‘हग डे’ के रूप में मनाते हैं। हर साल हग डे 12 फरवरी को मनाया जाता है। सभी प्रेमी, आशिक या दोस्त एक दूसरे को हग करके इस दिन सेलिब्रेट करते हैं। भारत में हग को हिंदी भाषा में ‘जादू की झप्पी’ भी कहते हैं, जो कि हर भारतीय अपने खास शख्स को देना पसंद करता है। इससे उनका प्यार आपस में तो बना ही रहता है, साथ ही और गहरा होता जाता है। वैसे तो वैलेंटाइन वीक के सातों दिन प्यार के होते हैं, जिसे हम अलग-अलग डे के रुप में अपने पार्टनर्स के साथ मनाते है। वैलेंटाइन डे के अब सिर्फ 2 दिन ही बाकी रह गये है और सभी प्रेमियों को इस दिन का बहुत इंतजार रहता है। इस दिन लवर्स एक-दूसरे से अपने दिल की बात कहकर अपनी फिलिंग्स शेयर करते हैं।

अपने पार्टनर्स को ऐसे करें विश

आप अपने पार्टनर को Messages, Quotes, Whatsapp, Facebook और Instagram Status के जरिए शायराना अंदाज में विश कर सकते हैं। उन्हें इस हग डे के मौके पर कुछ अलग तरह के मैसेज भेजकर भी विश कर सकते हैं और अपनी भावनाओं को शेयर कर सकते हैं, जैसे आप उन्हें GIF भेज सकते हैं या फिर कुछ शायरियां भी भेज सकते हैं, तो हम आज आपके लिए शायरी के खजाने से कुछ शायरियां चुनकर लाए हैं जिसे आप अपने पार्टनर को भेज कर उसे खुश कर सकते हैं…

इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरी बाहों को,
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,
आग तो दोनों तरफ ही लगी है..
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में..

बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं …
जाने क्या बोले मन ….
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ ….
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी…
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी ।

लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो।
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो।
लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो।

Exit mobile version