नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है और 5 राज्यों में दिवाली के बाद चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां भी मैदान में उतर चुकी हैं लेकिन इसी बीच राहुल गांधी का एक इंटरेस्टिंग इंटरव्यू आया है, जिसमें उन्होंने महिला सशक्तिकरण से लेकर अपने स्क्रीन केयर रूटीन तक के बारे में बात की है। राहुल गांधी ने ये भी बताया कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की है। तो चलिए जानते हैं कि इन मजेदार सवालों का जवाब राहुल गांधी ने क्या दिया है।
खुला ग्लोइंग स्किन का राज
राहुल गांधी को हाल ही में राजस्थान के महारानी कॉलेज की छात्राओं के साथ चिट-चैट करते हुए देखा गया। राहुल गांधी ने खुद इस इंटरव्यू को अपने आधिकारिक चैनल पर शेयर किया है। वैसे तो पूरे इंटरव्यू में कई मजेदार सवाल पूछे गए लेकिन सबसे ज्यादा लाइम नेता का स्क्रीन केयर रूटीन लूट ले गया। राहुल गांधी की चमकती स्किन का राज सामने आ चुका है और ये बिल्कुल आम हैं। इस इंटरव्यू छात्राओं ने पूछा कि आपकी ग्लोइंग स्किन का राज क्या है…आप बहुत हैंडसम है। इस सवाल पर पहले राहुल हंस दिए लेकिन फिर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुझे चेहरे पर कुछ भी लगाना पसंद नहीं है। मैं अपने चेहरे पर साबुन नहीं लगाता हूं…और न ही कोई क्रीम..। मैं सिर्फ साफ पानी से अपना चेहरा धोता हूं..ये बिल्कुल नेचुरल है।
कॉलेज क्रश से लेकर शादी तक पर की खुलकर बात
इसके अलावा छात्राओं ने नेता से पूछा कि उनकी कॉलेज क्रश का क्या नाम है और उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की। राहुल ने हंसते हुए अपने क्रश का नाम नहीं बताया लेकिन शादी पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वो अपनी कांग्रेस पार्टी के लिए और उसके कामों में इतना उलझा रहता हूं कि इन सब के लिए टाइम नहीं मिला। इसके अलावा भी राहुल गांधी ने पीएम बनने से लेकर महिलाओं की भागीदारी पर खुलकर बात की है।