News Room Post

Relationship Tips: अपने पति की इन हरकतों को करें नोटिस, वरना किसी और माया के मायाजाल में उलझ जाएगा पार्टनर

नई दिल्ली। शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है, जिसमें एक बार बंधने के बाद पूरी जिंदगी एक ही शख्स के साथ गुजारनी पड़ती है। रिश्ते को अच्छे तरीके से चलाने के लिए प्यार और विश्वास का होना बहुत जरूरी है, लेकिन कई पार्टनर रिश्ते में रह कर भी उसकी गरिमा को तार-तार कर देते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आप आसानी से पहचान सकते हैं कि आपका पति किसी और के चक्कर में तो नहीं है, इसके लिए आपको कुछ चीजों को नोटिस करना शुरू करना पड़ेगा।

ये मिलते हैं संकेत

चीजों को छिपाना– जब पार्टनर किसी के साथ रिश्ते में आ जाता है, तो वो हर चीज को छुपाने लगता है। जो पहले आप से हर छोटी-छोटी चीजों को शेयर करता था, अब वो हर चीज को आपसे छिपाने की कोशिश करेगा।  फोन, लैपटॉप के पासवर्ड बदल दिए जाएंगे और चैट भी डिलीट कर दी जाएगी। फोन कॉल तक मिटा दी जाएगी।

भावनाओं में आएगी कमी– अगर आपका साथी कमजोर पलों में या जरूरत पड़ने पर भी आपका ध्यान नहीं रख रहा है, तो ये संकेत मिलता है कि उनकी भावनाएं आपसे हटती जा रही हैं। पार्टनर साथ में क्लाविटी समय बिताने से परहेज करेगा। खाना खाते समय भी दूरी बना लेगा। हर वक्त बिजी होने का नाटक करेगा। अगर आपका पार्टनर भी ऐसे संकेत दे रहा है तो समझ लीजिए कि वो कही और उलझ गया है।

गुस्सा करना– जिनके मन में चोर होता है, वो गुस्सा बहुत जल्दी करते हैं। अगर आप अपने पार्टनर से उनकी लोकेशन या डिटेल जानने की कोशिश करेंगी, तो वो भड़क जाएगा, क्योंकि वो नहीं चाहेगा कि उसका राज किसी के सामने भी आए।

रोमांस करने से परहेज–  ऐसे में धोखा देने वाला पार्टनर अपने पार्टनर के साथ रोमांस नहीं करता है और रोमांटिक पलों से बचता है क्योंकि वो अपना कीमती समय और प्यार तो कही और खर्च कर रहा है।

Exit mobile version