News Room Post

अनसुनी कहानियां: पति की खुशी के लिए पीनी शुरू की शराब, अब खुद धीरे-धीरे हो रही हूं खत्म

अनसुनी कहानियां: गीतांजलि का कहना है कि उनकी लव मैरिज हुई थी लेकिन उन्हें नहीं पता था कि शादी के बाद उनका बॉयफ्रेंड इतना बदल जाएगा कि उनकी जिदंगी नर्क बना देगा।गीतांजलि ने बताया कि 6 साल की डेटिंग के बाद हम दोनों ने शादी की।

relatotion1

नई दिल्ली। रिश्ते को संभालने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाना एक तय लिमिट तक ही अच्छा लगता है लेकिन जब रिश्ता टूट रहा हो तो इंसान सब कुछ करने को राजी हो जाता है। हालांकि दबाव में संभाले गए रिश्ते ज्यादा समय तक चल नहीं पाते हैं और टूट जाते हैं। हमारी पाठिका गीतांजलि भी अपने रिश्ते को बचाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं। आज भले ही गीतांजलि का रिश्ता बच गया है लेकिन वो आज जिंदगी को जीने की जगह सिर्फ काट रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि पाठिका कैसी परेशानी से गुजर रही हैं।

जबरन शराब पिलाता था पति

गीतांजलि का कहना है कि उनकी लव मैरिज हुई थी लेकिन उन्हें नहीं पता था कि शादी के बाद उनका बॉयफ्रेंड इतना बदल जाएगा कि उनकी जिदंगी नर्क बना देगा।गीतांजलि ने बताया कि 6 साल की डेटिंग के बाद हम दोनों ने शादी की। 2 साल तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन उसके बाद मेरे पति की महत्वाकांक्षाओं बढ़ती गई। मैं आपको बता दूं कि मेरा पति चाहता था कि मैं उनके ऑफिस के दोस्तों की पत्नियों की तरह बनूं, जो पब जाती हैं, शराब पीती हैं और चिल करती हैं। मैं उन लोगों में से नहीं हूं। मेरे पति मुझे अपने साथ पार्टियों में लेकर जाते और फिर घर आने के बाद मुझे जलील करते क्योंकि मैं शराब नहीं पीती।

मारपीट करने लगा पति

एक बार पार्टी में ही उन्होंने मुझे जबरन शराब पिलाने की कोशिश की लेकिन मैंने मना कर दिया। घर आकर उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। जिसके बाद ये लगभग हर दिन होने लगा था। एक दिन गुस्से में आकर मैं एक सांस में पूरी बोतल पी ली, फिर मैंने रोज पीना शुरू कर दिया। आज मेरे पति मेरे साथ बहुत खुश हैं क्योंकि मैं पीने लगी हूं, लेकिन मैं खुद के अस्तित्व को नहीं बचा पाई। भले ही मेरा रिश्ता बच गया लेकिन मैं खत्म हो गई।

Exit mobile version