News Room Post

अनसुनी कहानियां: जिससे दिल लगाया वो निकला शादीशुदा, क्या उससे शादी करना है सही फैसला?

अनसुनी कहानियां: मेघा एक तलाकशुदा औरत हैं और उन्हें एक ऐसे शख्स से प्यार हो गया है जो पहले से शादीशुदा है। मेघा ने बताया कि 7 साल पहले उनकी मुलाकात उस शख्स से हुई थी, जब दोनों की ही शादी नहीं हुई थी।

नई दिल्ली। तलाक एक ऐसी चीज है जिससे सिर्फ पति-पत्नी ही नहीं बल्कि दो परिवार भी अलग होते हैं। तलाक लेने या देने के बाद दोबारा जीवन शुरू करने के लिए हिम्मत की जरूरत पड़ती है क्योंकि दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है। ऐसा ही कुछ परिस्थिति से हमारी पाठिका मेघा(बदला हुआ नाम) गुजर रही हैं जो तलाकशुदा हैं और वो दोबारा शादी को लेकर कंफ्यूजन में हैं। चलिए पहले पाठिका की परेशानी जानते हैं और फिर एक्सपर्ट की राय।

उसका एक बच्चा भी है

मेघा एक तलाकशुदा औरत हैं और उन्हें एक ऐसे शख्स से प्यार हो गया है जो पहले से शादीशुदा है। मेघा ने बताया कि 7 साल पहले उनकी मुलाकात उस शख्स से हुई थी, जब दोनों की ही शादी नहीं हुई थी। मेघा और उस शख्स की बहुत बातें होती थी लेकिन प्यार जैसा कुछ नहीं था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान मेरी शादी हो गई, जो ज्यादा समय तक नहीं टिकी और मैंने अलग होने फैसला लिया। अब उस शख्स का कहना है कि वो मुझे प्यार करता है और शादी करना चाहता है। दिक्कत ये है कि वो शख्स भी शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। शख्स का कहना है कि वो अपनी  शादी से खुश नहीं है, फिर बच्चे के लिए ही रिश्ते में हैं। अब मुझे समझ नहीं कि मैं क्या फैसला लूं।

इस मामले में एक्सपर्ट का कहना है कि सबसे पहले अपने आप से पूछे कि क्या आप इस शादी के लिए तैयार हैं क्योंकि जिससे आप शादी करने का मन मना रही है वो पहले से शादीशुदा हैं और एक बच्चे के पिता है। ऐसे में अगर कभी अपने बच्चे के प्रति उनकी ममता जाग गई, तो आप क्या करेगीं। दूसरा ये भी पता लगाएं कि क्या वो आपसे प्यार करते हैं इसलिए शादी करना चाहते हैं या वो अपनी खुद की शादी से परेशान हैं, इसलिए ये फैसला लिया है। तीसरा अगर आप शादी की राह पर हैं तो ये आपके लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है और ऐसे में आपको खुद को मानसिक तौर पर मजबूत करना होगा।

 

Exit mobile version