News Room Post

Season Infection: लंबे समय तक जुकाम से हो सकता है साइनस, जानिए क्या है लक्षण

नई दिल्ली। बदलते मौसम के साथ सर्दी जुकाम की समस्या होना आम बात है। कई बार यह समस्या लंबे समय तक बनी रहती है, जिसकी वजह से सिर दर्द, नाक और गले में बलगम, हल्का बुखार और आवाज में बदलाव जैसी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। वहीं ज्यादातर लोग ये भी सोचते हैं कि ये मामूली सा जुकाम है, जो मौसम में बदलाव की वजह से हुआ है, और इसे छोटी समस्या समझकर अनदेखा कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कभी-कभी ये केवल मामूली जुकाम नहीं होता, बल्कि साइनोसाइटिस भी हो सकता है।

क्या होता है साइनस?

साइनस के संक्रमण की वजह से झिल्ली में सूजन आ जाती है। इसकी वजह से हवा की जगह में मवाद या बलगम भर जाता है, जिससे साइनस ट्रैक्ट बंद हो जाते हैं। जब साइनस का रास्ता बंद हो जाता है यानी बलगम के बाहर निकलने का रास्ता रुक जाता है, तब साइनोसाइटिस का खतरा पैदा हो जाता है। इस वजह से स्वाद और सूंघने की शक्ति भी कमजोर हो जाती है और सिर में, गालों व ऊपर के जबड़े में दर्द होने लगता है।

साइनोसाइटिस के लक्षण

अकसर या लंबे समय तक सिर में दर्द और भारीपन, आवाज में बदलाव, नाक और गले में बलगम, हल्का बुखार, दांतों में दर्द, जबड़ों में दर्द, माथे, आंखों, गाल और नाक के आसपास दर्द रहना, चेहरे पर सूजन, शरीर में थकान और कमजोरी महसूस होती हो तो ये साइनोसाइटिस के लक्षण हो सकते हैं. इनको हल्का जुकाम समझ कर अनदेखा न करें और डॉक्टर से संपर्क करें।

Exit mobile version