News Room Post

Sridevi Iconic Saree Look: सदाबहार हैं श्रीदेवी के ये गॉर्जियस साड़ी लुक्स, आप भी कैरी कर बढ़ा सकती हैं अपनी खूबसूरती

Sridevi Iconic Saree Look: देश में पारंपरिक साड़ियां पहनना काफी समय से ट्रेंड में रहा है, हालांकि बॉलीवुड डीवाज ने आज की जनरेशन की तरफ साड़ी पहनने की रुचि को बढ़ाया है। रेखा से लेकर श्रीदेवी तक ने ट्रेडिशनल साड़ी पहनकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाए हैं

नई दिल्ली। दुनिया कितना भी आगे बढ़ जाए लेकिन भारत की खूबसूरती यहां की परंपरा और संस्कृति से ही है। जहां बात संस्कृति की आती है, वहां पहनावा खुद-बा-खुद शामिल हो जाता है। देश में पारंपरिक साड़ियां पहनना काफी समय से ट्रेंड में रहा है, हालांकि बॉलीवुड डीवाज ने आज की जनरेशन की तरफ साड़ी पहनने की रुचि को बढ़ाया है। रेखा से लेकर श्रीदेवी तक ने ट्रेडिशनल साड़ी पहनकर अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाए हैं।आज हम एवरग्रीन रेखा नहीं, बल्कि दिवंगत श्रीदेवी के साड़ी लुक्स की चर्चा करेंगे,जिनसे आप भी इंस्परेशन ले सकते हैं।

फिल्म चांदनी में श्रीदेवी के साड़ी लुक्स की सबसे ज्यादा चर्चा रही थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने सफेद शिफॉन साड़ी से लेकर पीली शिफॉन की साड़ी भी पहनी थी। इन साड़ियों के साथ उन्होंने कट स्लीव्स ब्लाउज कैरी किए थे। आज भी लड़कियां इस पैटर्न को फॉलो करती हैं।

बात अगर ट्रेडिशनल साड़ी की करें तो रियल लाइफ में एक्ट्रेस को कई बार बनारसी ने लेकर कांजीवरम साड़ी में देखा गया था। बालों मे गजरा लगाकर एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा लेती थीं, इसके अलावा एक्ट्रेस की ज्वेलरी भी काफी यूनिक होती थी।

डबल ड्रेप साड़ी का फैशन भी एक्ट्रेस ने ही शुरू किया था। कई बार श्रीदेवी को नेट की साड़ी के साथ दुपट्टा कैरी करते हुए देखा गया था। इस स्टाइल में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लगती थी। अगर आप भी अपने साड़ी स्टाइल में बदलाव लाना चाहती हैं तो श्रीदेवी के इन लुक्स को देख सकती हैं। एक्ट्रेस के ये लुक्स आज भी एवरग्रीन हैं

 

Exit mobile version