News Room Post

Skin Care: फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए करें ये उपाय

नई दिल्ली। बारिश के मौसम में कई युवतियां खुलकर इस मौसम का लुत्फ लेना पसंद करती हैं, लेकिन बारिश में झूमने और डांस करने से फंगल इंफेक्शन का खतरा बना रहता है। ऐसे में उन्हें पैरों को मुलायम बनाए रखने के लिए लैक्टिक एसिड युक्त मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इस मौसम में आप फंगल इंफेक्शन से कैसे बच सकते हैं, इससे बचने के लिए हम आपको कुछ सुझाव दे रहे हैं।

— बारिश में शरीर को गीला होने से बचाएं खासकर बारिश के शुरुआती दिनों में गीले होने से बचें, क्योंकि बारिश के पानी में हवा में मौजूद धूल कण मिले होते हैं, जो आपको शरीर में इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं।

— बारिश में बाहर जाने पर गुनगुने पानी से नहाएं और अच्छी तरह से शरीर पोंछकर कपड़े पहनें।

— बारिश के मौसम में शरीर को सुखा रखें। इससे आप फंगल इंफेक्शन से बच पाएंगे।

— फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए पैरों को साफ और सूखा रखें। साबुन से पैरों को धोकर एंटी-फंगल पाउडर लगाएं और ओपन शूज पहनें। गीले मोजे पहनने से बचें।

— पैरों को मुलायम रखने के लिए लैक्टिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड युक्त मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

Exit mobile version