News Room Post

अनसुनी कहानियां: काम वाली बाई की वजह से टूटा इन पुरुषों का शादीशुदा घर, खुद बताई अपनी आपबीती

अनसुनी कहानियां: जरूरत से ज्यादा दखल शादी टूटने का कारण बन सकता है। चाहे वो दखल बाहर वाले शख्स का हो या घर के शख्स का। दोनों ही मामलों में रिश्तों में खटास आते हुए देखा गया है

नई दिल्ली। शादीशुदा जीवन में किसी का भी जरूरत से ज्यादा दखल शादी टूटने का कारण बन सकता है। चाहे वो दखल बाहर वाले शख्स का हो या घर के शख्स का। दोनों ही मामलों में रिश्तों में खटास आते हुए देखा गया है। आज हम आपके लिए उन पुरुषों की कहानी लेकर आए हैं जिन्होंने घर टूटने या क्लेश का कारण अपने घर की काम वाली बाई को बताया है। तो चलिए इन तीन पुरुषों की कहानी जानते हैं।

मेड की वजह से होने लगा था झगड़ा

प्रमोद कहना है कि हमारी जिंदगी अच्छी काफी चल रही थी लेकिन काम वाली बाई के आने के बाद से हमारे बीच क्लेश बढ़ गया। दरअसल मेड मेरी पत्नी से पूरे दिन की जानकारी लेती, कब क्या किया, क्या खाया, क्या बात की, कहां गए। मेरी पत्नी भी सारी बातें काम वाली से शेयर करने लगी, मैंने कई बार उसे समझाया लेकिन उसे ये सब नॉर्मल लगता था। वो अपनी प्राइवेट बातें भी उसी से शेयर करने लगी थी, जिसको लेकर हमारे बीच क्लेश होने लगा।

आग में घी डालने का काम करती थी मेड

आशीष का कहना है कि हमारी काम वाली बाई को काम करने से ज्यादा हमारे बीच लड़ाई करवाने में मजा आता था। मेरी और मेरी पत्नी के बीच जब भी किसी चीज को लेकर बहस होती तो वो अपनी राय जरूर रखती थी और हमेशा पत्नी को सपोर्ट करती थी,जिसकी वजह से मेरी ही बीवी मेरी बात नहीं सुनती थी। उसे लगता था कि हर मामले में वह सही है।

घर की सारी बातें जाने लगी घर के बाहर

राहुल ने बताया कि हमारी कामवाली बाई ने हमारी प्राइवेसी को सार्वजनिक कर दिया था। हमारे बीच में होने वाले झगड़े और प्यार-मोहब्बत के पल भी वो पड़ोसियों के साथ डिस्कस करती थी। हमारी सारी घर की बातें पड़ोसियों तक पहुंच जाती थी। मैं सोसायटी में मुंह दिखाने लायक नहीं रहा। बाहर निकलने में भी शर्म आती थी।

Exit mobile version