News Room Post

Long Weekend List 2024: साल 2024 में लंबी छुट्टियों वाले वीकेंड, ऐसे करें ऑफिस के साथ-साथ घूमने की तैयारी

नई दिल्ली। न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने के बाद अगर अब आप लॉन्ग वीकेंड में जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कैसे इसका प्लान किया जाए? कहां जाए? किस दिन जाए? किस तरह से पूरी परिपाटी को तैयार करें? अगर आप वर्तमान में इन्हीं सब सवालों को लेकर परेशान हो रहे हैं, तो आप बिल्कुल भी मत घबराइए, क्योंकि यहां इस आर्टिकल में हम आपकी इसी समस्या को दूर करने जा रहे हैं? साल 2024 में लंबी छुट्टियों वाले वीकेंड पड़ रहे है। जिसमें ऑफिस के साथ-साथ घूमने की प्लॉनिग कर सकते है। दरअसल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में बताया गया है कि आप अपना  वीकेंड प्लान किस तारीख और कितने दिन का कर सकते हैं? इसके साथ ही पूरे साल में आपको ज्यादा छुट्टी लिए बिना अपने फ्रैंड और अपनी फैमिली के साथ कहां घूमने का प्लान कर सकते है।

जनवरी से मार्च

अगर अपना वीकेंड एक ऐसी जगह प्लान करने की सोच रहे हैं, जहां चौतरफा बर्फीली वादियां हों, जिसका लुत्फ उठा सकें, तो यकीन मानिए आपके लिए गुलमर्ग एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, जहां आप चाहे तो फैमिली और दोस्तों के साथ जा सकते हैं। अधिकांश लोग गुलमर्ग जाना पसंद करते हैं। ध्यान दें, जनवरी से लकर मार्च का महीना गुलमर्ग जाने के लिए बिल्कुल उचित रहेगा, क्योंकि इन दिनों बर्फबारी की वजह से ज्यादा पर्यटक आ रहे है। 26-28 जनवरी, 8-10 मार्च को गुलमर्ग और 23-25 मार्च और 29-31 मार्च के बीच पुष्कर जाकर छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं।

मई और जून

अगर आपका बॉस छुट्टियां नहीं दे रहे है तो 23 से 26 मई आपके लिए घूमने के लिए बेस्ट समय रहेगा। सिर्फ 24 मई को ही छुट्टी ले सकते है और 4 दिन के लिए अरुणाचल प्रदेश के तवांग दोस्तों और फैमिल के संग जा सकते है। इसके अलावा जून में भी टूर पर जा सकते है। 14 से 17 जून में अपना वीकेंड प्लान कर सकते हैं। यहां आपको सिर्फ 14 जून को छुट्टी के लिए एप्लाई करना होगा। जून में हिमाचल के स्पीति घाटी (Spiti Valley) में जा सकते है। गर्मियों में यहां घूमने के लिए मौसम काफी अच्छा रहेगा।

अगस्त और सितंबर

अगस्त महीने में आपके पास परिवार और दोस्तों के साथ गोवा और केरल घूमने का अच्छा वक्त रहेगा। 15 से 19 अगस्त (16) और फिर 23 से 26 अगस्त को अपनी छुट्टियां इंजाय कर सकते है। खास बात ये है कि इन तारीखों में एक दिन की छुट्टी लेकर गोवा और केरल जा सकते है। 5-8 सितंबर में सिर्फ 6 तारीख को छुट्टी ले सकते है।

अक्टूबर से नवंबर

अक्टूबर में दशहरा पर्व भी है ऐसे में 11 से 13 अक्टूबर को कुलसाई दशहरा देखने जा सकते है। तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के थिरुचेंदूर के पास एक छोटे से शहर कुलशेखरपट्टनम में दशहरा का पर्व अलग अंदाज में मनाया जाता है। 1 से 3 नवंबर को मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग जा सकते है। खूबसूरत हिल स्टेशन में अपनी छुट्टियों का मजा ले सकते है।

Exit mobile version