News Room Post

Beauty Tips: शानदार हैं मोगरा के ये फायदे, खूशबू के साथ सुंदरता बढ़ाने में हैं कारगर

नई दिल्ली। प्रकृति में बहुत किस्म के फूल पाए जाते हैं, जिनकी खुशबू बहुत मनोहारी होती है। इनमें से कई फूलों को औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है, तो वहीं कुछ फूलों को सौंदर्य प्रसाधनों की तरह इस्तेमाल किया जाता है। आज हम एशिया के सबसे खूबसूरत और मोहक खुशबू वाले फूल मोगरा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग खुशबू और भगवान पर चढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि कई कामों में किया जाता है। मोगरा को चमेली, कुंडुमल्लीगई, अरेबियन जैस्मीन, जय, जुई, चमेली, मदनबन, सयाली, कुंडा या मल्लिका आदि नामों से भी जाना जाता है। सामान्य तौर पर इसका सबसे अधिक इस्तेमाल इत्र बनाने में किया जाता है। लेकिन इसे बतौर ब्यूटी प्रोडक्ट भी इस्तेमाल किया जाता है। तो आइये जानते हैं, मोगरा का किस तरह से इस्तेमाल करके आप अपनी सुंदरता बढ़ा सकते हैं…

1. मोगरा में मॉइस्चराइजर अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसकी प्यूरी चेहरे पर लगाने से स्किन स्मूद, सॉफ्ट और सपल बनती है।

2. चमेली का तेल और पानी मिलाकर बॉडी स्प्रे की तरह इसका इस्तेमाल करने से शरीर की बदबू दूर होती है।

3. मोगरा के फूलों की पंखुड़ियों का पेस्ट चेहरे पर लगाने से मुंहासे दूर होते हैं। मानसून में ये काफी कारगर उपाय साबित होता है।

4. स्किन के सन बर्न को दूर करने के लिए मोगरा की प्यूरी को चेहरे पर लगा सकते हैं।

5. बाथ वॉटर में मोगरा के फूल की पंखुड़ियां डालकर नहाने से शरीर में ताजगी का एहसास होता है।

6. मोगरा के पेस्ट को फेस पैक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। 10 से 15 मिनट तक लगाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लेना चाहिए।

7. मोगरा के फूल गर्म पानी में भिगो कर उसे ठंडा करके इस पानी से बाल धोने से बालों में कंडीशनिंग अच्छी हो जाती है।

Exit mobile version