News Room Post

Thekua Recipe: छठ पर इस आसान तरीके से बनाएं क्रिस्पी और मुलायम ठेकुआ, बार-बार खाने का करेगा मन

Thekua Recipe: ठेकुआ खाने में काफी स्वादिष्ट होता है। बच्चों से लेकर बड़ों सभी को ये खाना काफी पसंद होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ठेकुआ बनाने की आसान रेसिपी जिससे आपके ठेकुआ क्रिस्पी और मुलायम बनेंगे। तो चलिए जल्दी से जानते हैं इसे कैसे बनाना है...

thekua

नई दिल्ली। आस्था का महापर्व यानी छठ का त्योहार जल्द ही आने वाला है। दिवाली के छठे दिन से शुरू होने वाले इस त्योहार में छठी मैया और सूर्य देव की पूजा की जाती है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में ठेकुआ का प्रसाद बनाया जाता है। पहले सूर्य देव को ठेकुए का चढ़ावा चढ़ाया जाता है जिसके बाद इसे प्रसाद के रूप में सभी को खाने के लिए दिया जाता है। ठेकुआ खाने में काफी स्वादिष्ट होता है। बच्चों से लेकर बड़ों सभी को ये खाना काफी पसंद होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ठेकुआ बनाने की आसान रेसिपी जिससे आपके ठेकुआ क्रिस्पी और मुलायम बनेंगे। तो चलिए जल्दी से जानते हैं इसे कैसे बनाना है…

ठेकुआ बनाने के लिए जरूर सामान (Ingredients for Thekua)

गुड़- 1/2 कप

सूजी- 1/2 कप

गेहूं का आटा- 2 कप

सौंफ- 1 छोटी चम्मच

बादाम- 1 बड़ा चम्मच (कटा हुए)

किशमिश- 1 बड़ी चम्मच (कटी हुई)

नारियल- 2 बड़ी चम्मच (सूखा, कद्दूकस किया)

हरी इलायची- 4, पिसी हुई

देसी घी- 1/4 कप

घी या तेल- फ्राई करने के लिए

इस तरह से बनाएं ठेकुआ (Thekua Recipe)

Exit mobile version