News Room Post

White Hair: किचन में रखी इस चीज से काले होंगे सफेद बाल, बहुत आसान है इस्तेमाल का तरीका

White Hair

नई दिल्ली। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है शरीर में कई बदलाव आने लगते हैं। चेहरे और शरीर में झुर्रियों के साथ ही बालों का सफेद होना आम सी बात है लेकिन आज के इस समय में नौजवान भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं। कम उम्र में ही बालों का सफेद होना कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बन जाता है। बहुत से लोग अपने सफेद हो चुके बालों को काला करने के लिए केमिकल बेस्ड डाई का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे बालों में रूखापन आने लगता है। अगर आप भी बालों की सफेदी से परेशान हैं और चाहते हैं कि बाल काले भी हो जाएं और आपको केमिकल बेस्ड चीजों का इस्तेमाल भी न करना पड़े तो अब ये संभव है। जी हां, आपके किचन में ही कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जो कि आपके सफेद बालों को कुछ ही समय में काला बना सकती है। तो चलिए जानते हैं क्या है ये चीज और कैसे करना है इसका इस्तेमाल…

इस तरह से फिर काले करें सफेद बाल

जो लोग अपने सफेद बालों का काला करने के लिए केमिकल बेस्ड डाई का इस्तेमाल करते हैं वो ये जानते हैं कि इससे उनके बाल पहले के मुकाबले काफी रूखे हो गए हैं। ऐसे में अगर आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से काला करना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको किचन में रखी चायपत्ती का इस्तेमाल करना होगा। ये ऐसा घरेलू उपाय है जो दादी-नानी के जमाने से ही इस्तेमाल में लाया जाता है।

इस तरह के करें इस्तेमाल

चायपत्ती को नेचुरल हेयर डाई माना जाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करना है। इसके बाद इस पानी में आपको 5 चम्मच चायपत्ती या 6 टी बैग्स डालने हैं। इसे अच्छे से उबाल दें और फिर ठंडा होने दें। जब ये ठंडा हो जाए तो इसे सिर पर लगाएं और तकरीबन 45 मिनट तक रहने दें। अब आपको गुनगुने पानी से सिर को धोना है। आप देखेंगे की बाल काले होने लगे हैं। बेहतर नतीजों के लिए इस प्रक्रिया को आपको लगातार करने की जरूरत है।

ये उपाय दिखाएगा दोगुना असर

अगर आप चाहते हैं कि इस घरेलू उपाय का असर तेजी से हो तो आपको क्या करना है ये जान लीजिए। आपको पानी को उबालने के लिए रख देना है। अब इसमें चाय पत्ती के साथ ही 2 से 3 चम्मक कॉफी पाउडर मिलाकर 15 मिनट तक उबालें। ठंडा होने के बाद इसे 30 मिनट के लिए सिर पर लगाएं। आप देखेंगे की आपके बालों का रंग गाढ़ा होने लगा है। यहां आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको अपने बालों में ये लगाने के बाद शैम्पू नहीं करना है। वरना बालों का जो रंग गाढ़ा हुआ था वो फिर से हल्का हो जाएगा।

Exit mobile version