News Room Post

Traditional Dress for Navratri 2024: नवरात्रि में खुद को सजाने से न रहे पीछे, फॉलो करें भोजपुरी एक्ट्रेसेस के धमाकेदार स्टाइलिश लुक्स

नई दिल्ली। कल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और अगर आप इस बात से परेशान है कि खुद को स्टाइल कैसे करना है तो चिंता छोड़ दिए, क्योंकि हम आपके लिए नवरात्रि के हिसाब से सटल कपड़ों का कलेक्शन और लुक लेकर आए हैं, जो आपको सबसे अलग और प्यारा दिखाएंगे। हम आपके लिए भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस का धमाकेदार लुक लेकर आए हैं, जो आपको नवरात्रि में ट्रेडिशनल दिखने में मदद करेगा।


रानी चटर्जी का शरारा लुक– रानी चटर्जी ने अपना शरारा लुक शेयर किया था, जिसमें वो पर्पल कलर के कुर्ते और शरारा में दिखी थी। ये ड्रेस काफी लाइटवेटिड और गर्मियों के हिसाब से बहुत अच्छी है। आप चाहे तो ऐसा लुक कैरी कर सकती हैं।


अक्षरा सिंह का ट्रेडिशनल कोड सेट– अगर कुछ इंडो वेस्टर्न जैसा ट्राई करना चाहती हैं, तो अक्षरा सिंह का ट्रेडिशनल कोड सेट ट्राई कर सकती है, जो लाइव वेटिड होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी है।


आम्रपाली की प्रिंटेड साड़ी–  अगर आप साड़ी में कुछ अच्छा ढूंढ रही हैं तो आप आम्रपाली दुबे की तरह प्रिंटेड साड़ी पहन सकती हैं, जो लाइटवेटिड के साथ काफी  स्टाइलिश भी है। गर्मियों में ऐसी साड़ी बहुत कंफर्टेबल रहती हैं।


हैवी शरारा ड्रेस– अगर आप लाइटवेटिड की जगह कुछ हैवी एंब्रॉयडरी के साथ कुछ देख रही हैं तो काजल राघवानी का येलो शरारा परफेक्ट रहेगा। इसके बॉर्डर पर  हैवी एंब्रॉयडरी है जो सूट का ट्रेडिशनल बनाती है।


अनारकली प्रिंटेड सूट–  अगर गर्मियों में कूल-कूल रहना चाहती है और नवरात्रि पर ट्रेडिशनल लुक भी चाहती है तो सपना चौहान का ऑफ व्हाइट अनारकली सूट बेस्ट रहेगा। ये गर्मी से भी बचाएगा।

 

बांधनी अनारकली सूट–  आजकल बांधनी प्रिंट अनारकली सूट सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इन का कलर और फेब्रिक काफी मुलायम और अच्छा होता है। इसके साथ ही गर्मियों के लिए तो बेस्ट होते हैं।

Exit mobile version