News Room Post

Fashion Tips: स्टाइलिश ब्लाउज के लिए ट्राई करें अलग-अलग डिजाइन्स के इन नेकलेस को और पाएं बॉलीवुड हसीनाओं जैसा लुक

नई दिल्ली। साड़ी हो या लहंगा हर ड्रेस के साथ आजकल लड़कियां ट्रेंडी और यूनिक ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं लेकिन स्टाइलिश दिखने के लिए क्या बस इतना काफी है? बिलकुल नहीं किसी भी आउटफिट में खूबसूरत दिखने के लिए मैचिंग जूलरी पहनना भी बेहद जरुरी है, लेकिन अक्सर लड़कियां अपने ड्रेस से मैचिंग जूलरी सेलेक्ट करने में कंफ्यूज हो जाती हैं या फिर उन्हें समझ नहीं आता कि किस ड्रेस के साथ क्या जूलरी पहनी जानी चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं आपके लहंगा या साड़ी के ट्रेंडी ब्लाउज के साथ पहनी जाने वाली मैचिंग जूलरी के बारे में जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

डीप बोट नेक ब्लाउज़

डीप बोट नेक ब्लाउज़ के साथ इस तरह का लंबाई वाला नेकलेस पहना जा सकता है। ये ब्लाउज़ डीप के साथ-साथ ही साथ बोट नेक भी है। ऐसे में इस ब्लाउज के साथ लंबा नेकलेस या फिर चोकर पहन कर आप एलिगेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं।

वी नेक

वी नेक ब्लाउज़ के साथ आप चोकर पहन सकती हैं। ये आपको एक अलग लुक दे सकता है। एक बात का खास ख्याल रखें कि उसी वी नेक ब्लाउज़ के साथ चोकर को पेयर करें जो कंधे से चौड़ा होने की बजाय सकरा हो।

वी नेक 2

दो तरह के वी नेक ब्लाउज होते हैं। एक होता है सकरे कंधे वाला और दूसरा जो कंधे की तरफ से थोड़ा चौड़ा होता है। कंधे की तरफ चौड़े वी नेक ब्लाउज़ के साथ लंबा लेयर्ड नेकलेस काफी जचता है।

राउंड नेक

नॉर्मल राउंड नेक वाले ब्लाउज़ के साथ ऐसे तो हर स्टाइल का नेकपिस खूबसूरत लगता है लेकिन ब्लाउज़ का गला थोड़ा-सा डीप हो तो इसके साथ राउंड नेक हैवी नेकलेस आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा देगा।

डीप नेक

डीप नेक ब्लाउज़ के साथ आप पतली सी लड़ी वाला नेकलेस पेयर कर सकती हैं। इसे स्लाइडर भी कहा जाता है। क्लासी और स्टाइलिश लुक पाने के लिए ये नेकपिस बेस्ट ऑप्शन है।

Exit mobile version