News Room Post

Juhi Parmar: ग्लोइंग स्किन के लिए खुद घर पर फेस पैक तैयार करती हैं टीवी एक्ट्रेस जूही परमार, आप भी टिप्स कर सकती हैं फॉलो

नई दिल्ली। खूबसूरत स्किन पाने के लिए लड़कियां हर चीज ट्राई करती है। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट से लेकर घरेलू उपाय करने से भी नहीं चूकती हैं लेकिन कोई खास रिजल्ट नहीं मिल पाता है। ऐसे में लड़कियां पार्लर का रुख करती है जो इंस्टेंट ग्लो तो देता है लेकिन बाद में स्किन की रौनक चली जाती है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए टीवी एक्ट्रेस जूही परमार का ब्यूटी सीक्रेट फेस पैक लेकर आए हैं जो आपकी बुझी हुई स्किन को भी गुलाब की तरह खिला देगा।इस मास्क को खुद जूही ने तैयार किया है और उसे रेगुलर बेसिस पर इस्तेमाल भी करती हैं, तो चलिए जानते हैं कि आप इसे घर पर कैसे बना सकते हैं।

ऐसे करें फेस पैक तैयार

इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी।जिसमें मेथी दाना, वो भी दरदरा पिसा हुआ और एक कप पानी। सबसे पहले आप मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद सुबह दानों को दरदरा पीस लें..एक हल्का पेस्ट बना लें। जिसके बाद 5 मिनट पेस्ट को रेस्ट करने दें…ताकि को ठंडा हो जाए। इसके बाद आपका पेस्ट तैयार है और आप इसे चेहरे पर लगा सकते हैं। हालांकि इसे लगाने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखा होगा।

इन चीजों का रखें ध्यान

1. चेहरे को अच्छी तरह धो ले और फिर टिश्यू से अच्छे से साफ कर ले। चेहरे पर बिल्कुल भी पानी रहे।
2. चेहरे पर पैक अप्लाई करने से पहले किसी तरह के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल न करें
3. हाथों की सहायता से तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए।
4. पेस्ट सूख जाने के बाद पहले चेहरे को गीला करे और हल्के हाथों से पेस्ट को हटाए और उसे स्क्रब की तरह चेहरे पर हल्का रगड़ें।
5. चेहरा धोने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करें।
6. इस पैक को हफ्ते में 1 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

Exit mobile version