News Room Post

Tamannaah Bhatia Beauty Secret: चाहती हैं तमन्ना जैसी चमकदार और ग्लोइंग स्किन, तो आज ही ट्राई करें ये फेस पैक, हफ्ते भर में दिखेगा रिजल्ट

Tamannaah Bhatia Beauty Secret: तमन्ना भाटिया नेचुरल चीजों पर ज्यादा भरोसा करती हैं और घर पर बने देसी नुस्खों को ही आजमाती हैं। एक्ट्रेस किचन की चीजों को मिलाकर ही एक फेस पैक बनाती हैं और उसे चेहरे पर अप्लाई करती हैं।

नई दिल्ली। साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग के बलबूते पर सबका दिल जीतने वाली तमन्ना भाटिया इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है। एक्ट्रेस की एक्टिंग के चर्चे तो आम है लेकिन उनकी खूबसूरती भी बेमिसाल हैं। तमन्ना का रंग बाकी एक्ट्रेसेस से काफी ज्यादा फेयर है। अपनी फेयरलेस और बेदाग स्किन को मेंटेन करने के लिए एक्ट्रेस काफी कुछ करती हैं। वो अपनी डाइट का पूरा ख्याल रखती हैं और कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स भी फॉलो करती हैं। तो चलिए उनकी बेदाग और दमकती स्किन का राज जानते हैं।

देसी नुस्खों पर तमन्ना करती हैं भरोसा

तमन्ना भाटिया नेचुरल चीजों पर ज्यादा भरोसा करती हैं और घर पर बने देसी नुस्खों को ही आजमाती हैं। एक्ट्रेस किचन की चीजों को मिलाकर ही एक फेस पैक बनाती हैं और उसे चेहरे पर अप्लाई करती हैं। एक्ट्रेस अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का इस्तेमाल भी करती हैं। एक्सफोलिएटिंग स्क्रब  कैसे बनता है,ये हम आपको बताते हैं। इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको सबसे पहले ऑर्गेनिक शहद,कॉफी पाउडर और चंदन पाउडर की जरूरत होगी। एक बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन ड्राई है तो शहद का इस्तेमाल ज्यादा करें, क्योंकि शहद स्किन को नमी प्रदान करेगा और पल्म्प भी करेगा।


10 मिनट से ज्यादा न छोड़े

इन तीनों चीजों को मिलाकर आपको मोशन सर्कल में अपने चेहरे की मसाज करनी है। ध्यान रहे कि ज्यादा तेज रगड़े न, इसे धीरे-धीरे ही करें। ये स्क्रब आपकी स्किन को ग्लो करने में मदद करेगा और स्किन को रूखेपन से भी बचाएगा। पैक में मौजूद चंदन में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं और वो चेहरे की सूजन को कम,झुर्रियां हटाने में भी करने में मदद करेगा। ध्यान रखने वाली बात है कि उस पैक को 10 मिनट से ज्यादा चेहरे पर न छोड़े। इसके अलावा स्क्रब के बाद चेहरे पर दही, बेसन और गुलाब जल से बना पैक जरूर लगाए, ये स्किन को शांत करने में मदद करेगा।

Exit mobile version