News Room Post

Fashion Tips: शॉर्ट ड्रेस पहन कर डेट पर लगना चाहती हैं क्लासी और कंफर्टेबल, तो इन बातों का रखें खास ख्याल

नई दिल्ली। लड़कियां फैशन के मामले में कॉम्प्रोमाइज करना बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं। डेट पर जाना हो या पार्टीज में लड़कियां आजकल शॉर्ट ड्रेसेस पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। हालांकि सब लड़कियां शॉर्ट ड्रेस ढंग से कैरी नहीं कर पाती हैं। कुछ लड़कियां शॉर्ट ड्रेस पहन कर कई बार असहज हो जाती हैं। लड़कियां कई बार दोस्तों के कहने पर ड्रेसेस पहन तो लेती हैं लेकिन बाद में अनकंफर्टेबल भी फील करती हैं। इस फीलिंग के कारण कई बार वो शॉर्ट ड्रेसेस का लुक ही पूरा चेंज कर देती हैं या कई बार तो ऐसी ड्रेसेस पहनना ही छोड़ देती हैं।

 

अगर आप भी ऐसी दिकत्तों का सामना कर रही हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ड्रेसेस को कैरी करते वक़्त ध्यान में रखने वाली बातें जिसके बाद आप कभी अनकंफर्टेबल महसूस नहीं करेंगी।

स्टॉकिंग्स

अगर आप शॉर्ट ड्रेसेस पहन रहीं हैं तो आपको अपनी ड्रेस के नीचे स्टॉकिंग्स पहनना चाहिए। इसे पहनने के बाद आप असहज की समस्या से छुटकारा पा लेंगी।

पहनें शॉर्ट्स

शॉर्ट ड्रेस पहन कर अगर आप पार्टी या डेट पर जा रही हैं तो इसके अंदर शॉर्ट्स पहन सकती हैं। इससे आपको किसी तरह की एक्टिविटी करने में कोई परेशानी नहीं होगी। इससे आप काफी सहज महसूस करेंगी।

हील्स का रखें खास ख्याल

अगर आप अपने ड्रेस को लेकर सहज नहीं है तो ऐसे फुटवियर या हील्स न पहनें, जिसे आपको बार-बार सही करने की जरुरत पड़े। शॉर्ट ड्रेस पहन रहीं हैं तो हील्स को अवॉइड करना बेहतर विकल्प हो सकता है।

श्रग या ब्लेजर

शॉर्ट ड्रेस पहनने पर अगर आप भी असहज महसूस करती हैं तो आप इसके ऊपर से श्रग या ब्लेजर आदि भी कैरी कर सकती हैं। ये आपको सहज फील करवाने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देता है।

Exit mobile version