News Room Post

Travel Tips: मानसून में राजस्थान से बेहतर ट्रैवल डेस्टीनेशन और क्या होगा?, जानिए यहां की कौन-सी जगहें हैं घूमने लायक

cropped-rain2.png

नई दिल्ली। यात्रा ज्ञान का सबसे अच्छा स्रोत होती है। किताबों से मिला ज्ञान तो समय के साथ धुंधला हो जाता है। लेकिन जिंदगी के अनुभवों और यात्राओं से मिला ज्ञान कभी भी धूमिल नहीं होता है। मानसून के सुहावने मौसम में घूमने का मजा ही अलग होता है। गर्मी से राहत देतीं ठंडी हवाएं रूह तक को ताजगी और ठंडक प्रदान करती हैं। अगर आप घूमने के काफी शौकीन हैं और मानसून के मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं। बारिश के इस सुहावने मौसम में राजस्थान एक बेहतरीन डेस्टीनेशन हो सकता है।

जयपुर
फतेहसागर, पिछोला झील, लेक पैलेस समेत कुल सात झीलों से घिरा ये शहर मानसून में बेहद खूबसूरत लगता है।

माउंट आबू
हिल स्टेशन के शौकीनों के लिए माउंट आबू एक परफेक्ट डेस्टीनेशन हो सकता है।

बूंदी
राजस्थान के बूंदी में स्थित चित्रशाला (उम्मेद महल) की छठा बारिश के मौसम में काफी निखर जाती है।

अजमेर
अजमेर का पुष्कर 52 स्नान घाटों और 500 से अधिक मंदिरों से घिरा हुआ है, जो मानसून में काफी खूबसूरत दिखता है।

सिरोही

अरावली की पहाड़ियों से घिरे इस शहर की नक्की झील में आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं।

Exit mobile version