News Room Post

COVID-19: WHO की बड़ी चेतावनी, नहीं टला कोरोना का खतरा-नया वैरिएंट कभी भी दे सकता है दस्तक

COVID

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना के घटते मामलों ने लोगों की टेंशन भले ही कम कर दी हो, मगर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की नई चेतावनी ने पूरी दुनिया की धड़कने फिर तेज कर दी हैं। दरअसल, कोरोना के कम होते आंकड़ों के बीच लोगों ने एक बार फिर कोविड गाइडलाइंस की अनदेखी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि, देश में दूसरी लहर आने का सबसे बड़ा कारण यही था। WHO की चेतावनी के बावजूद सरेआम कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई गई, जिसका नतीजा हम सब ने दूसरी लहर में देखा। अब एक बार फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से ऐसी ही चेतावनी दी गई है।

महामारी अभी नहीं हुई है खत्‍म- WHO

डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने बड़ी चेतावनी दी है। स्वामीनाथन ने कहा, कोरोना के खत्म होने की अफवाहों पर भरोसा करना हमारी बेवकूफी होगी। उनका कहना है कि दुनिया में अभी कोविड-19 का अंत नहीं हुआ है और अभी दुनिया में कई और वेरिएंट्स आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोविड का नया वैरिएंट कहीं भी और कभी भी पनप सकता है। अमेरिका और यूरोप का उदाहरण देते हुए स्वामीनाथन ने कहा, दुनिया के सबसे मजबूत स्वास्थ्य ढ़ाचा रखने वाले देशों में जिस तरह कोरोना ने तबाही मचाई, वो किसी सी छिपी नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैज्ञानिकों का कहना है कि, वैक्सीन के बावजूद दुनियाभर में कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में जरा सी लापरवाही बड़ी जानहानि का कारण बन सकती है।

भारत में घटा कोरोना का आंकड़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 58,077 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 657 लोग की मौत हो गई। बीते दिन 1,50,407 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 6,97,802 है।

Exit mobile version