News Room Post

अनसुनी कहानियां: जिससे किया प्यार, वो बन गया मेरी ही बहन का पति, अब दोनों को साथ देखना हो रहा है मुश्किल

अनसुनी कहानियां: ज्योति का कहना है कि मुझे नहीं पता था कि मेरा पहला प्यार इस तरह से मेरी आंखों के सामने आ जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरी कजिन की शादी तय हो गई थी जिसकी खबर सुनकर मैं बहुत खुश थी.

नई दिल्ली। पहला प्यार हर किसी के जीवन में बहुत मायने रखता है। फिल्मी भाषा में कहा जाए तो पहला प्यार भुला पाना किसी के लिए आसान नहीं है। भले ही पहला प्यार हमारी जिंदगी से जा चुका हो लेकिन जब भी वो सामने आता है पिछले यादें ताजा हो ही जाती है। खासकर जब आपका पहला प्यार किसी और की बांहो में हो। ऐसी ही परिस्थिति से हमारी पाठक ज्योति( बदला हुआ नाम) गुजर रही है। तो चलिए ज्योति की कहानी उन्हीं की जुबानी सुनते हैं।

पहला प्यार भुलाए नहीं भूलता

ज्योति का कहना है कि मुझे नहीं पता था कि मेरा पहला प्यार इस तरह से मेरी आंखों के सामने आ जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरी कजिन की शादी तय हो गई थी जिसकी खबर सुनकर मैं बहुत खुश थी..। हालांकि मैंने ये जानने की कोशिश नहीं की थी शादी किससे होने वाली है। मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी, इसलिए मैंने शादी में जाने की तैयारियां शुरू कर दी। शादी का दिन भी आ गया और मैं तैयार होकर शादी में पहुंची। जहां मेरी बहन ने मुझे अपने होने वाले पति से मिलाया। उसे देखकर मेरे होश उड़ गए। वो भी मुझे देखकर परेशान हो गया। वो शख्स और कोई नहीं बल्कि मेरा पहला प्यार था। हालांकि हमारा रिश्ता बहुत पहले खत्म हो चुका था लेकिन फिर भी उसे देखकर पुराने यादें ताजा हो गई और मैं परेशान हो गई।

मेरी बहन को पता चल गई सारी सच्चाई

उसने मुझसे कहा कि वो मेरी बहन को हमारे बारे में सब कुछ बताना चाहता है क्योंकि वो नहीं चाहता है कि वो अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कुछ छिपाकर करे।हमने मिलकर बहन को सब कुछ बता दिया और उसने सब कुछ बहुत ही शांति से हैंडल किया। सब कुछ ठीक हो गया लेकिन फिर भी वो मेरी बहन से प्यार करता, तो मुझे जलन महसूस होती। हालांकि अब मैंने खुद को संभाल लिया है।

Exit mobile version