News Room Post

निया शर्मा ने जीता ‘खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया’ का खिताब, देखें तस्वीरें

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने 'खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया (khatron ke khiladi- Made in India)' की ट्रॉफी जीत ली है। मेड इन इंडिया का खिताब उन्होंने अपने नाम कर लिया है। रविवार को इस शो का फिनाले हुआ, जहां निया शर्मा का मुकाबला करण वाही के साथ हुआ था। फिनाले टास्क में करण वाही को मात देते हुए निया शर्मा 'खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया' की विनर बनीं। तस्वीरों में निया ट्रॉफी के संग नजर आ रही हैं। आप भी देखें तस्वीरें...

nia sharma
Exit mobile version