News Room Post

PM Modi In Prayagraj: प्रधानमंत्री मोदी ने किया महिलाओं के साथ संवाद, दूधमुहें बच्चे के साथ खेलते नजर आये PM

PM Modi In Prayagraj: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं सहायता समूह, बैंकिंग कारेस्पांडेंट सखी (बीसी सखी) और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की कुछ महिलाओं और बेटियों से सीधा संवाद किया। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से महिलाओं का चयन किया गया था। जिन महिलाओं से प्रधानमंत्री का विशेष संवाद हुआ, उनमें सर्वाधिक महिलाएं फतेहपुर की रहीं। इस उदारण पीएम मोदी ने महिलाओं के साथ आये उनके बच्चों को दुलारते भी दिखाई दिए

PM Modi Prayagraj
PM Modi Prayagraj
Exit mobile version