जयपुर की युवा आक्रोश रैली में कुछ इस अंदाज में दिखे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान के जयपुर में युवा आक्रोश रैली को संबोधित किया। कांग्रेस नेता इस रैली में मोदी सरकार पर जमकर बरसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया
Newsroom Staff
28 जनवरी को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में आयोजित युवा आक्रोश रैली में लोगों को संबोधित करते राहुल गांधी
28 जनवरी को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में आयोजित युवा आक्रोश रैली में लोगों को संबोधित करते राहुल गांधी
राहुल ने कहा कि, ‘आज युवाओं के पास रोजगार नहीं है। मगर, हिंदुस्तान की युवा शक्ति के पास देश बदलने वाली दृष्टि है।’
राहुल गांधी ने कहा- ‘हर रोज अखबारों में बलात्कार की खबरें आती है। प्रधानमंत्री इसके बारे में नहीं बोलते और जब हमारे युवा उनसे सवाल पूछते हैं, तो युवाओं पर गोलियां चलाई जाती है।’
राहुल गांधी मोदी सरकार पर जमकर बरसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने कहा कि, मैं युवा शक्ति से कहना चाहता हूं कि आप डरिए मत, दबिए मत। एक साथ खड़े होकर हमें हिंदुस्तान को बदल डालेंगे।
महात्मा गांधी की जो विचारधारा है, वही हमारी पहचान होनी चाहिए : राहुल गांधी
राहुल ने कहा कि, ‘देश को बांटने से हिंदुस्तान का भला नहीं होता’