
कोरोना से परेशान हुईं ‘बिग बॉस’ फेम सना खान, पैर से शीट्स धोकर निकाला अपना गुस्सा
बिग बॉस फेम सना खान ने कोरोना का गुस्सा वॉशरूम में गंदी पड़ी शीट्स को धोते हुए निकाला है। सना खान ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे वॉशरूम में शीट्स धो रही हैं। वीडियो में सना खान काफी गुस्से में नजर आ रही हैं।
