Indian Army: टेरिटोरियल आर्मी में प्रोमोट होकर कैप्टन बने केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री से की मुलाकात
Indian Army: केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को बुधवार को टेरिटोरियल आर्मी में प्रोमोट कर कैप्टन बनाया गया है। वह केन्द्रीय वित्त राज्य और कॉर्पोरेट मामलों के पहले ऐसे मंत्री हैं जिन्हें रेगुलर कमिशंड ऑफिसर के तौर पर टेरिटोरियल आर्मी का कैप्टन बनाया गया है। अनुराग ठाकुर ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए वीडियो शेयर किया था। इसके बाद लोकसभा स्पीकर से भी अनुराग ठाकुर ने मुलाकात की थी। आज वह अपने मंत्रीमंडल के वरिष्ठ सहयोगी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण से और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले।