नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन बिहार के 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। वह आईपीएल में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उनके लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिला। अंततः राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
दिल्ली और राजस्थान के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर
ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे। दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए पहली बोली लगाई और कीमत बढ़ाते हुए 1 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। हालांकि, आखिरी बाजी राजस्थान रॉयल्स के हाथ लगी। अब वैभव को भारत के पूर्व कोच और महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से क्रिकेट की बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा।
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी 2023-24 रणजी ट्रॉफी सीजन में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए थे। उन्होंने मुंबई के खिलाफ मात्र 12 साल और 284 दिन की उम्र में अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की। इस रिकॉर्ड से उन्होंने सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया।
युवराज ने 15 साल और 57 दिन की उम्र में रणजी डेब्यू किया था, जबकि सचिन तेंदुलकर का डेब्यू 15 साल और 230 दिन की उम्र में हुआ था।
शानदार रिकॉर्ड्स से भरा करियर
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान चेन्नई में वैभव ने मात्र 62 गेंदों में 104 रन की पारी खेली। वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। यह युवा स्तर पर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी है।
कूच बिहार ट्रॉफी 2023 में झारखंड के खिलाफ वैभव ने 128 गेंदों पर 22 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 151 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 76 रनों की पारी खेली।
भारत के उभरते क्रिकेट स्टार
वैभव ने भारत अंडर-19 टीम के साथ कई महत्वपूर्ण मुकाबले खेले। इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में मदद की।