Asian Games 2023,Hangzhou, Day 9: सुतीर्था और अहिका मुखर्जी की जोड़ी ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। बता दें कि भारत को एशियन गेम्स के टेबल टेनिस डबल्स में पहली बार पदक हासिल हुआ है। ऐसा करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है। हालांकि दोनों के पास स्वर्ण पदक जीतने का मौका भी था। लेकिन सुतीर्था और अहिका को सेमीफाइनल में 3-4 से हार झेलनी पड़ी।
Asian Games 2023: महिला खिलाड़ी के इस दर्द ने कई मार्मिक सवाल उठाए हैं कि क्या जब आज हम चांद तक जा पहुंचे हैं, तो क्या हमारे देश में किसी ट्रांसजेंडर को इतना भी हक नहीं है कि वो अपने जीवन में कुछ बेहतर करें। इस देश के हित में अपना अमूल्य योगदान दे सकें।
Asian Games 2023, Day 9 Updates: टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अहकिया मुखर्जी और सुतीर्था की जोड़ी को दक्षिण कोरिया की पाक और चार ने करीबी मुकाबले में 4-3 के अंतर से हराया। इस हार के साथ ही भारतीय जोड़ी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है।
Who Is Avinash Sable: ओलंपिक क्वालीफिकेशन के बाद भी अविनाश की गति धीमी नहीं हुई। बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में, उन्होंने केन्या के अब्राहम किबिवोट से केवल 0.05 सेकंड पीछे रहकर रजत पदक जीता। इस उपलब्धि ने उन्हें 1994 में कनाडा के ग्रीम ग्रांट के बाद राष्ट्रमंडल खेलों में स्टीपलचेज़ में तीनों पदों पर पोडियम तक पहुंचने वाले पहले भारतीय एथलीट बना दिया।
Asian Games 2023 Day 8 Live: वहीं, एशियन गेम्स के लिहाज से आज यानी की रविवार का दिन खास होने जा रहा है। आज कई मुकाबले होने जा रहे हैं, जिसमें शूटिंग, बैडमिंटन और बॉक्सिंग समेत कई अन्य खेल शामिल हैं। वहीं, एशियन गेम्स से जुड़ी हर अपडेट से रूबरू होने के लिए आप बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट के लाइव ब्लॉग के साथ।
Asian Games 2023: अविनाश मुकुंद साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में भारत को गोल्ड दिलाया है। इसी के साथ एशियन गेम्स में अविनाश साबले ने इतिहास रच दिया है उन्होंने भारतीय पुरुष एथलेटिक्स में देश को पहला स्वर्ण पदक जितवाया है। अविनाश साबले ने 8:19:50 समय के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
Asian Games 2023: अपडेट के अनुसार, भारतीय एथलीटों ने कुल 41 पदक जीते हैं, जिसमें 11 स्वर्ण, 16 रजत और 14 कांस्य शामिल हैं। जहां टीम इंडिया वर्तमान में पदक तालिका में चौथे स्थान पर है, वहीं चीन 222 पदकों के साथ शीर्ष पर है।
World Cup 2023: भारत के टी20 और वनडे अभियानों में चहल का योगदान शानदार रहा है। उन्होंने कुलदीप यादव के साथ एक महत्वपूर्ण अवधि के लिए एक मजबूत साझेदारी बनाई, दोनों प्लेइंग इलेवन का अभिन्न अंग बन गए। 72 वनडे मैचों में चहल ने शानदार 121 विकेट झटके हैं।
Asian Games Hangzhou Day 8: इससे पहले आज सुबह ही महिला टीम ने ट्रैप शूटिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। मनीषा कौर, प्रीति रजक और राजेश्वरी कुमारी की तिगड़ी ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। खास बात ये है कि अकेले शूटिंग में भारत ने 7 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज जीते है।