News Room Post

Hamza Saleem Dar: ’22 छक्के, 24 गेदों में सेंचुरी’, टी10 लीग में इस गुमनाम बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास

नई दिल्ली। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है। इस खेल में आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते भी है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। इन दिनों यूरोपीय क्रिकेट लीग चल रहा है। यह एक टी10 लीग है। इस लीग में हमजा सलीम डार नाम का एक बल्लेबाज है जो कैटलुन्या जगुआर की तरफ से खेलता है। इस खिलाड़ी ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो कि आज तक के क्रिकेट के इतिहास में कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर पाया है। कैटलुन्या जगुआर की तरफ से खेलते हुए हमजा सलीम ने सोहल हॉस्पिटलेट के खिलाफ मात्र 43 गेंदों में नाबाद 193 रनों की पारी खेली।

इस शानदार पारी के दौरान हमजा सलीम ने 14 चौके और 22 छक्के भी जड़े। हमजा सलीम ने मात्र 24 गेंद पर शतक जड़कर ना सिर्फ वर्ल्ड इतिहास रच दिया, बल्कि टी10 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली है। हमजा सलीम ने इस लाजवाब पारी के दौरान 6 गेंद पर 6 छक्के जड़कर महफिल लूट लिया। इस 193 की नाबाद पारी के दौरान सलीम का स्ट्राइक रेट 448.83 का रहा।

गौरतलब है कि इस तूफानी के पारी के बाद इस खिलाड़ी के बारे में हर कोई जानना चाहता है और इस मैच को देखना चाहता है। हमजा सलीम ने नौवें ओवर में 6 छक्के जड़े। यह ओवर सोहल हॉस्पिटलेट के गेंदबाज मोहम्मद वारिस डाल रहे थे। मोहम्मद वारिस ने इस ओवर में 6 नहीं, बल्कि 9 गेंद फेंकी थी जिसमें 2 वाइड और 1 नो बॉल शामिल भी थी। इस बड़े ओवर में कैटलुन्या जगुआर के बल्लेबाजों ने 43 रन लूट लिए। पहले बैटिंग करते हुए कैटलुन्या जगुआर के बल्लेबाजों ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 257 रन जड़ दिए।

इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोहल हॉस्पिटलेट की टीम 10 ओवर में 104 रन ही बना पाई और इस तरह कैटलुन्या जगुआर ने बड़े मार्जिन से जीतकर इस मैच कोअपने नाम कर लिया। इस मैच के हीरो रहे हमज़ा सलीम डार ने ना सिर्फ बल्ले से कमाल किया, बल्कि गेंदबाजी करते हुए भी 3 विकेट लेकर सोहल हॉस्पिटलेट की कमर तोड़कर रख दी।

Exit mobile version