News Room Post

Vijay Hazare Trophy: 26 साल के जगदीशन ने रचा इतिहास, लगातार ठोके पांच शतक, ध्वस्त किए विश्व रिकॉर्ड

नई दिल्ली। एक तरफ जहां क्रिकेट फैंस भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टी20 सीरीज में बिजी है। वहीं दूसरी ओर घरेलू क्रिकेट से एक बड़ी खबर आई है। घरेलू क्रिकेट में 26 साल के नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) ने धमाका कर दिया है। तमिलनाडु के खेलने वाले नारायण जगदीशन ने विजय हरारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) में शानदार बल्लेबाजी करके सबको चौंका दिया है। विजय हरारे ट्राफी में जगदीशन ने लगातार पांच शतक ठोक दे दिया है। ऐसा करने वाले वो दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गए है। अभी तक ये कारनामा किसी भी बल्लेबाज ने अपने नाम नहीं किया है। टूर्नामेंट के एक सीजन अब तक कोई बल्लेबाज 4 से ज्यादा से सेंचुरी नहीं लगा पाया है। अब लगातार पांच शतक जड़कर नारायण जगदीशन ने कीर्तिमान रच दिया है।

बतातें चले कि टूर्नामेंट में विराट कोहली 4, पृथ्वी शॉ-4, ऋतुराज गायकवाड़-4, देवदत्त पडिक्कल-4 शतक लगा चुके है। इस सीजन में नारायण जगदीशन शानदार फॉर्म में दिख रहे है। इसके अलावा वो लिस्ट ए मैचों में लगातार पांच सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज भी बन गए है। उन्होंने सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इससे पहले श्रीलंका के संगकारा, एल्वीरो पीटरसन और देवदत्त पडिक्कल ने 4 शतक ठोक थे। लेकिन अब इस लिस्ट में जगदीशन सबसे ऊपर आ गए है।

26 साल के जगदीशन ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 114, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107, गोवा के खिलाफ 168, हरियाणा 128, अरुणाचल के खिलाफ 277 रनों की शानदार पारी खेली। नारायण आईपीएल भी खेल चुके है। वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से खेल रहे है। हालांकि आईपीएल अभी तक वो खास कारनामा अपने बल्ले से नहीं दिखा पाए है।

Exit mobile version