News Room Post

India vs Pakistan: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, पाक का ये स्टार बल्लेबाज मैच से हुआ बाहर

India vs Pakistan

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर है। आज ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने जा रहे भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत-पाकिस्तान के बीच होने जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप महामुकाबले से पहले पाकिस्तान का एक स्टार बल्लेबाज बाहर हो गया है। एक तरह से ये पाकिस्तान के लिए झटके की खबर है। तो वहीं, भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में इस खबर के बाद खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman) मैच से बाहर गए हैं। चोटिल होने के वजह से फखर  भारत के खिलाफ होने वाले इस मैच में नजर नहीं आएंगे।

एशिया कप के बाद फखर जमां चोटिल हो गए थे। हालांकि भारत के खिलाफ होने जा रहे इस मुकाबले के लिए इस बल्लेबाज को टीम में जगह दी गई थी।  फखर जमां भी मुकाबले में शामिल होने के लिए इंग्लैंड से सीधा ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे लेकिन अब वो इस महा मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने फखर जमां के फिटनेस का डेट दिया है जिसमें उन्होंने ये बताया है, “अभी भी फखर पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं। इसी कारण वो आज भारत के साथ होने जा रहे मुकाबले में शामिल नहीं होंगे। फखर के ग्रुप स्टेज के बाकी मैचों में नजर आने की संभावना है”। आपको बता दें, भारत के खिलाफ हुए मुकाबलों में फखर जमां का रिकॉर्ड शानदार रह चुका है। उनके शानदार शतकों की वजह से साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तानी टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को हार का मुंह दिखाते हुए जीत अपनी झोली में डाली थी।

फखर जमां का रिप्लेसमेंट होगा ये खिलाड़ी

एक तरफ जहां फखर जमां भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए हैं। तो वहीं, बल्लेबाज शान मसूद को इस मुकाबले के लिए जगह दी गई है। फखर जमां के हेल्थ अपडेट की साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने  शान मसूद की फिटनेस को लेकर भी अपडेट जारी किया था जिसमें उन्होंने बताया कि मसूद पूरी तरह से ठीक हैं। ऐसे में वो भारत के खिलाफ मैच के लिए आपको मैदान पर नगर आएंगे।

Exit mobile version