नई दिल्ली। मेंस टी20 वर्ल्ड कप के अफ्रीका क्वालीफायर टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे और गांबिया के बीच खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक रिकॉर्ड बन गया। इस मैच में जिम्बाब्वे के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा, जबकि सिकंदर रजा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया और मात्र 33 गेंदों में शानदार शतक लगाकर नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए।
सिकंदर रजा ने बनाए नए रिकॉर्ड, रोहित और मिलर को छोड़ा पीछे
सिकंदर रजा जिम्बाब्वे की पारी के 8वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे, जब टीम का स्कोर पहले ही 115 रन हो चुका था। इसके बाद सिकंदर ने आक्रमण की कमान संभाली और गांबिया के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन, उनकी पारी यहीं नहीं रुकी, अगले 13 गेंदों में ही उन्होंने अपने अगले 50 रन भी पूरे कर लिए। इस तरह उन्होंने महज 33 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया और टी20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
Raza – 133* (43).
Marumani – 62 (19).
Madande – 53* (17).
Bennett – 50 (26).🚨 ZIMBABWE POST THE HIGHEST T20I TOTAL IN HISTORY – 344/4 VS GAMBIA…!!! 🚨 pic.twitter.com/X4C85taEt5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2024
इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर जैसे दिग्गज भी शामिल हैं, जिन्होंने 35 गेंदों में टी20 शतक लगाया था। लेकिन अब सिकंदर रजा ने 33 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर इन दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। आईसीसी के फुल मेंबर देशों की बात करें तो सिकंदर अब सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने अपनी 133 रनों की नाबाद पारी में 43 गेंदों का सामना किया और 15 छक्के और 7 चौके जड़े। सिकंदर रजा जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में शतक लगाया है।
🚨 RECORD ALERT 🚨
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर बी, 2024 में गाम्बिया के खिलाफ मैच में जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में 344 रन बनाए।
नैरोबी के रुआराका स्पोर्ट्स… pic.twitter.com/uWOOjzTPsk
— अथाह☁️☁️🪂 (@Vivekthakur1105) October 23, 2024
जिम्बाब्वे का सबसे बड़ा स्कोर
सिकंदर रजा की इस शानदार पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर 344 रन खड़ा किया। जिम्बाब्वे की टीम का यह प्रदर्शन क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ और इसने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।