News Room Post

Video: पत्रकार पर भड़के पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली, कहा- पहले मेरे बारे में लिखें अच्छा, फिर दूंगा आपके सवालों का जवाब

Hasan -Ali-1

नई दिल्ली। पाकिस्तानी खिलाड़ी अक्सर किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर बने रहते हैं। चाहे वो बयान हो या फिर ऊटपटांग हरकतें। हमेशा ही पाकिस्तानी खिलाड़ी उलजुलूल हरकतों के चलते चर्चा में छाए रहते हैं। इस बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार पेसर हसन अली (Hasan Ali) अपनी एक हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर घिर गए हैं। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी हसनी अली वरिष्ठ पत्रकार से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच हुई तीखी बहस का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ी ने वरिष्ठ पत्रकार द्वारा सवालों का जवाब देने से मना कर दिया। हसन अली ने next question कहकर पत्रकार द्वारा पूछे गए सवालों को टाल दिया। वहीं, जब खुद की तोहिन से खफा हुए पत्रकार ने दोबारा खिलाड़ी से सवाल पूछने की कोशिश की तो हसन अली ने यह कहकर पत्रकार द्वारा पूछे गए सवालों को नजरअंदाज कर दिया कि पहले आप मेरे बारे में अच्छा लिखें।

हालांकि, शुरूआत में दोनों के बीच यह गुफ्तगू का रंग फीका ही रहा था, लेकिन देखते ही देखते यह तीखी बहस में तब्दील हो गया। बता दें कि जिस पत्रकार के सवाल का जवाब देने से हसन अली ने मना कर दिया था, उसका नाम अनस सईद बताया जा रहा है। अनस GNN से जुड़े हुए हैं। वहीं, दोनों के बीच हुई इस बहस का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। हम आपको उन सभी रिएक्शन के बारे में बताएंगे, लेेकिन आइए उससे पहले हम आपको बताते चलते हैं कि आखिर दोनों के बीच हुई इस बहस की क्या वजह रही थी।

..तो ये थी वजह

हसन अली की नाराजगी की वजह यह है कि पत्रकार अनस सईद ने कोरोना काल में खिलाड़ी हसन अली की ट्वीटर पर आलोचना कर दी थी जिसकी ही भड़ास आज खिलाड़ी ने पत्रकार पर निकाली है। खिलाड़ी ने तो यहां तक कहने से भी गुरेज नहीं किया था कि पहले आप हमारे बारे में अच्छी-अच्छी बातें लिखें, तब हम आपको आपके हर सवाल का जवाब देंगे। हसन अली ने तो यहां तक कह दिया था कि पीसीबी तो आपको रोक नहीं सकती है, लेकिन हमारे पास राइट है, हम तो आपको रोक सकते हैं। बता दें कि पत्रकार अनस सईद ने कोरोना काल में हसन अली के बारे में लिखा था कि, ‘सीधे शब्‍दों में प्रोटोकॉल के अनुसार यात्रा के दौरान मास्‍क पहनना जरूरी है। इसे उतारने वालों पर जुर्माना लगाया जा सकता है।’ हसन अली ने भी उनके ट्वीट पर जवाब दिया था।

उन्होंने लिखा था, ‘पुराने वीडियो के साथ ड्रामा न करें। पहले अपने तथ्‍यों की जांच करें। फर्जी मसाला देने की जरूरत नहीं है।’ अब ऐसे में खिलाड़ी और पत्रकार के बीच में हुई इस तीखी बहस का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version