News Room Post

Aaron Finch Retirement: T20I वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, कप्तान एरोन फिंच ने किया ये बड़ा ऐलान

Aaron Finch Retirement

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। अपने इस ऐलान के बाद एरोन फिंच एक दिन बाद यानी 11 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे में आखिरी बार टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। बता दें, एरोन फिंच ने संन्यास का ऐलान अपनी खराब फॉर्म के चलते लिया है। पिछले काफी समय से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच रन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना कर रहे थे। उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो बीती 7 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 26 ही रन ही निकल पाए हैं। हालांकि संन्यास के ऐलान के बाद भी वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।

एक दिन बाद रविवार को केर्न्स के काजलिस स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले में एरोन फिंच अपना 146 वां और अंतिम वनडे मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। इस तरह से ये मुकाबला बतौर कप्तान उनका इस फॉर्मेट में 54वां मुकाबला होगा।

कैसा रहा है एरोन फिंच का वनडे करियर 

एरोन फिंच के वनडे करियर पर नजर डालें तो अभी तक खेले 145 मैचों में फिंच ने 39.14 की औसत से 5401 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में खिलाड़ी के नाम 17 शतक रिकॉर्ड हैं। इसके अलावा एरोन फिंच…रिकी पोंटिंग, मार्क वॉ और डेविड वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भी बल्लेबाज हैं। इस फॉर्मेट में फिंच ने सबसे अधिक 29 बार 100 का आंकड़ा छुआ है, वहीं, डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ 18-18 शतक के साथ फिंच से ऊपर विराजमान हैं।

2023 वनडे वर्ल्ड कप को बताया था अंतिम लक्ष्य

याद हो कि टीम के कप्तान एरोन फिंच साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप को अपना अंतिम लक्ष्य बताया था लेकिन अपनी खराब फॉर्मे के चलते इससे पहले ही उन्हें इस फॉर्मेट से संन्यास लेना पड़ा है। साल 2013 में वनडे डेब्यू करने वाले फिंच ने कहा, “यह कुछ अविश्वसनीय यादों के साथ एक शानदार सफर रह है। मैं कुछ शानदार वनडे टीमों का हिस्सा बनने के लिए बेहद भाग्यशाली रहा हूं। समान रूप से, मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है जिनके साथ मैंने खेला है और कई लोग पर्दे के पीछे हैं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने इस मुकाम तक मेरी यात्रा में मदद और समर्थन किया है।”

Exit mobile version