News Room Post

Italy: एसी मिलान के कोच ‘स्टेफानो पियोली’ हुए कोरोना पॉजिटिव

Italy: कोराना वायरस (Coroanvirus) देश-विदेश में फैल रहा है। इसकी चपेट में ना सिर्फ आम लोग बल्कि वीआईपी भी आ रहे हैं। ऐसे में अगला नाम खेल जगत से आ रहा है। इटली (Italy) के फुटबॉल क्लब एसी मिलान (AC Milan) के कोच 'स्टेफानो पियोली' (Stefano Pioli) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Stefano Peoli

मिलान। कोराना वायरस (Coroanvirus) देश-विदेश में फैल रहा है। इसकी चपेट में ना सिर्फ आम लोग बल्कि वीआईपी भी आ रहे हैं। ऐसे में अगला नाम खेल जगत से आ रहा है। इटली (Italy) के फुटबॉल क्लब एसी मिलान (AC Milan) के कोच ‘स्टेफानो पियोली’ (Stefano Pioli) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी फुटबॉल क्लब ने दी है।

क्लब ने बताया कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि उनमें किसी भी तरह के लक्षण नहीं है और वो इस समय होम क्वारंटीन में है। वो एकदम ठीक है, जो फुटबॉल जगत के प्रेमियों के लिए राहत की बात है।

फुटबॉल क्लब एसी मिलान ने अपने एक बयान में कहा, ”स्टेफानो पियोली का सुबह कराया गया कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी गई है। कोच में किसी तरह के लक्षण नहीं है और वह इस समय घर में क्वारंटीन में हैं।”

इसके आगे क्लब ने कहा, ”टीम के और बाकी सपोर्ट स्टाफ के टेस्ट निगेटिव आए हैं। परिणाम स्वरूप आज का ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया गया है। सोमवार को प्रोटोकॉल को देखते हुए नापोली के खिलाफ होने वाले टेस्ट के लिए ट्रेनिंग शुरू की जाएगी।”

ये पहला मामला नहीं है जब फुटबॉल क्लब एसी मिलान से कोई कोरोना संक्रमित हुए हो, इससे पहले क्लब के डेनियल मालडिनी, ज्लाटन इब्राहिमोविच, लियो डुआर्टे और माटेयो गाबिया कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

Exit mobile version