News Room Post

Afghanistan Cricket: राशिद खान बने अफगानिस्तान की टी20 टीम के कप्तान

नई दिल्ली। स्पिनर राशिद खान को अफगानिस्तान की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। बोर्ड ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। इसके अलावा नजबुल्लाह जादरान टी20 विश्वकप में टीम के उपकप्तान होंगे। राशिद ने इससे पहले भी अफगानिस्तान की टी20 और वनडे टीम के कप्तान का कार्यभार संभाला है। उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने 16 वनडे में से छह जीते हैं। 2019 विश्व कप के बाद राशिद को तीनों प्रारूपों का कप्तान बनाया गया और उन्होंने गुलबादिन नाएब से यह पद लिया था।


हालांकि, राशिद की जगह अशगर अफगान को कप्तान बनाया गया था लेकिन बोर्ड ने इस साल मई में उन्हें बर्खास्त कर दिया था। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बयान जारी कर कहा, “राशिद को एसीबी के चैयरमैन फरहान युसफजई के नेतृत्व में बोर्ड की लीडरशीप ने चुना है। राशिद को उनके अनुभव और प्रदर्श्न के आधार पर चुना गया है।”

बता दें क राशिद खान ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 14 जून 2018 को की थी। वहीं एकदिवसीय मैंचों में उन्होंने 18 अक्टूबर 2015 में ही कर ली थी। उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मैच जिम्बाव्वे के खिलाफ खेला था। एकदिवसीय मैचों में राशिद खान ने अबतक 74 मैच खेले हैं और अपनी गेंदबाजी की बदौलत अभी तक कुल 140 विकेट लिए हैं। वहीं टी-20 में उन्होंने 51 मैचों में 95 शिकार किए हैं।

Exit mobile version