News Room Post

Shahid Afridi: विराट को अफरीदी दे रहे थे संन्यास का ज्ञान, फिर अमित मिश्रा ने किया ऐसा ट्वीट कि हो गई बोलती बंद

नई दिल्ली। अपने बड़बोले व्यवहार के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी एक बार फिर से चर्चा में बने हुए हैं। इस बार शाहिद अफरीदी की चर्चा उनके कोहली पर दिए एक ऐसे बयान को लेकर हो रही है, जिस पर उनका जमकर मजाक बन रहा है। मजाक इसलिए बन रहा है कि उन्होंने कोहली को संन्यास लेने की सलाह दी थी और इसके बाद पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने उन्हें दो-टूक जवाब दे डाला। क्रिकेट की दुनिया में वैसे तो कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने संन्यास के बाद फिर से मैदान में वापसी की, लेकिन विराट कोहली को संन्यास की सलाह देने वाले शाहिद अफरीदी ने तो ऐसा कई बार कर दिया है। बस से ही बात अमित मिश्रा को रास नहीं आई और उन्होंने शाहित अफरीदी के ऐसा जवाब दिया कि जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अफरीदी ने कोहली को लेकर कही थी ये बात 

दरअसल, अफरीदी ने पाकिस्तानी टीवी चैनल समां टीवी में कोहली को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “विराट ने जिस तरह खेला है, जिस अंदाज में अपने करियर की शुरुआत की थी, उसने संघर्षों को पार किया था और खुद का नाम बनाने से पहले कड़ी मेहनत की थी। वह एक चैंपियन है और मेरा मानना है कि हर प्लेयर के करियर में एक ऐसा स्टेज आता है जब आप रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे होते हैं। ऐसे में आपको संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए, जब आप अपने करियर के टॉप पर हों।”

अमित मिश्रा ने दिया करारा जवाब

अफरीदी की इस बात पर पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। अमित मिश्रा ने अफरीदी को जवाब देते हुए ट्वीट किया कि, “प्रिय अफरीदी, कुछ लोग केवल एक बार रिटायर होते हैं इसलिए कृपया विराट कोहली को इस सब से बख्श दें।” बता दें कि अमित मिश्रा की इस बात का महत्व इसलिए जाता बढ़ जाता है क्योंकि विराट कोहली को रिटायरमेंट की सलाह देने वाले शाहिद अफरीदी अपने क्रिकेट करियर में कई बार संन्यास का ऐलान करने के बाद भी अपने फैसले को पटल कर फिर से मैदान में खेलते हुए दिखाई दिए हैं। ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार हो चुका है।

Exit mobile version