News Room Post

Tokyo Olympic : 49 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, ब्रिटेन को 3-1 से हराया

नई दिल्ली। भारत की पुरुष हॉकी टीम रविवार को ओई हॉकी स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मुकाबले में ब्रिटेन को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत के लिए दिलप्रीत सिंह ने सातवें, गुरजंत सिंह ने 16वें और हार्दिक सिंह ने 57वें मिनट में गोल किया। ब्रिटेन के लिए एकमात्र गोल सैमुएल वार्ड ने 45वें मिनट में किया। सेमीफाइनल में भारत का सामना विश्व चैम्पियन बेल्जियम से होगा, जिसने तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में स्पेन को 3-1 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया और जर्मनी की टीमें भिड़ेंगी। जर्मनी ने जहां दिन के पहले मुकाबले में ओलंपिक चैम्पियन अर्जेटीना को 3-1 से हराया वहीं आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को पेनाल्टी शूटआउट के बाद 3-0 से हराया।

वहीं 1972 में म्यूनिख ओलंपिक के बाद भारत ने पहली बार सेमीफाइनल का रास्ता तय किया है। ऐसे में अब भारत ओलंपिक में 49 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा है। वहीं भारत और ब्रिटेन का सामना ओलंपिक में 9वीं बार हुआ और भारत ने अब जीत-हार का अपना रिकॉर्ड 5-4 कर लिया है।

बता दें कि इससे पहले भारत ने मॉस्को ओलंपिक जोकि 1980 में हुआ था, उसमें आखिरी पदक स्वर्ण पदक के रूप में अर्जित किया था। लेकिन तब केवल उस ओलंपिक में छह टीमों ने हिस्सा लिया था। इसमें राउंड रोबिन आधार पर टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच स्वर्ण पदक का मुकाबला हुआ था।

Exit mobile version