News Room Post

Jeremy Lalrinnunga: आखिर कौन हैं महज 19 साल की उम्र में भारत को सोना दिलाने वाले जेरेमी लालरिनुंगा

JEREMI 2

नई दिल्ली। भारत के वेटलिफ्टरों ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन जारी है। बीते कल देश की गोल्डन गर्ल मीराबाई चानू ने देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। इसके बाद आज युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने देश की झोली में दूसरा गोल्ड मेडल डाला। बता दें कि जेरेमी ने वेटलिफ्टिंग के मेंस में 67 किलोग्राम में भारत को सोना दिलवाया है। भारत को गोल्ड मेडल दिलाने के बाद हर जगह जेरेमी की चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। हर कोई इस युवा खिलाड़ी के बारे में जानने के लिए आतुर दिख रहा है। ऐसे में अब हम आपकी इसी आतुरता को खत्म करते हुए मात्र 19 साल के इस युवा वेटलिफ्टर के बारे में बताने जा रहे हैं।


पापा बनाना चाहते थे  बॉक्सर

जेरेमी लालरिनुंगा की कहानी काफी दिलचस्प है। इसके पीछे वजह ये है कि इस खिलाड़ी के पिता ने अपने बेटे को बेटलिफ्टर नहीं बल्कि बॉक्सर बनाना चाहते थे। बता दें कि जेरेमी के पिता का नाम लालमैथुआवा है। एक तरफ जहां बेटा वेटलिफ्टर है तो वहीं, दूसरी तरफ उसके पापा अपने वक्त में राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर थे। यही वजह थी कि  जेरेमी ने महज 6 साल की उम्र में अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए एक मुक्केबाज के रूप में अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया था। इसके बाद 10 साल की उम्र में उन्होंने वेटलिफ्टिंग की शुरुआत की।


कौन हैं जेरेमी लालरिनुंगा? 

जेरेमी लालरिनुंगा आइजोल, मिजोरम के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनकी उम्र महज 19 साल की है। भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में दूसरा गोल्ड मेडल जीताने वाले इस वेटलिफ्टर का जन्म 26 अक्टूबर 2002 को मिजोरम में हुआ। 10 साल की उम्र में उन्होंने कोच विजय शर्मा से प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीटयूट में ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया। भारत को गोल्ड मेडल जीताने के लिए जेरमी ने काफी मेहनत की। उन्होंने स्नेच में 140 और क्लीन एंड जर्क में 160 किलोग्राम का भारी वजन उठाया।


15 साल की उम्र में ही कर दिया था कमाल 

इससे पहले जेरेमी साल 2018 में यूथ ओलिंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। इसके अलावा 2021 में उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। जेरेमी ने महज 15 साल की उम्र में 274 किलोग्राम (124+150) का वजन उठाया था।

Exit mobile version