News Room Post

Kapil Dev: क्रिकेट के बाद अब कपिल देव इस शो से उड़ाएंगे सबके होश, ‘Driving with the Legends’ में आएंगे नजर

Kapil Dev: वायरल भयानी ने एक वीडियो साझा किया हैं। जिसमें अर्चना आर्या शो के बारे में बताते हुए कपिल देव के नाम का भी खुलासा करती हैं वहीं कपिल देव काफी कूल अंदाज में एंट्री लेते हुए दिख रहे हैं।

नई दिल्ली। भारतीय टीम के दिग्गज और पूर्व खिलाड़ी कपिल देव का नाम ही काफी हैं। इनकी गिनती भारत के शानदार खिलाड़ियों में होती हैं। कपिल देव भारत के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। कपिल देव के फैंस जो उन्हें मैदान में मिस कर रहे थे उनके लिए एक खुशखबरी आ गई हैं क्योंकि खिलाड़ी जल्द ही ‘ड्राइविंग विद द लीजेंड्स’ नाम के शो में दिखाई देने वाले हैं। इस शो से कपिल अब टीवी की दुनिया में वापसी करेंगे। यह शो दर्शकों को काफी पसंद आने वाला हैं।

कपिल देव का शो

वायरल भयानी ने एक वीडियो साझा किया हैं। जिसमें अर्चना आर्या शो के बारे में बताते हुए कपिल देव के नाम का भी खुलासा करती हैं वहीं कपिल देव काफी कूल अंदाज में एंट्री लेते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए वायरल भयानी ने लिखा हरियाणा हरिकेन – भारत के पहले क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव आने वाले रियलिटी शो ‘ड्राइविंग विद द लेजेंड्स’ में शामिल होने वाले पहले लीजेंड होंगे, जिसकी शूटिंग स्विट्जरलैंड में होनी है। शो में उनके साथ 10 प्रशंसक शामिल होंगे, जिनका चयन ऑडिशन के आधार पर होना है।

हैदर खान ने किया निर्देशन

वहीं इस शो का निर्देशन हैदर खान ने किया हैं, और प्रसिद्ध उद्योगपति और खेल उद्यमी सीए पवन कुमार पाटोदिया द्वारा निर्मित हुआ हैं, वरुण गोयनका – एजी ग्रुप के एक रियल एस्टेट मोगुल, विशाल अग्रवाल और ज़ैद हामिद, जो फिल्म निर्माण और फिल्म उद्योग में अनुभवी हैं, और स्विटजरलैंड में बसे एनआरआई कौशिक घोष का भी नाम शामिल हैं।

इस शो को लेकर कपिल देव काफी एक्साइटेड हैं और ऐसा कहा जा रहा हैं कि इस शो की शूटिंग अगस्त महीने से शुरु हो जाएगी। अब देखना यह हैं कि जिस तरह से कपिल देव ने मैदान में अपनी काबिलियत से दर्शकों को अपना फैन बना लिया क्या इस शो में उनका अलग अंदाज फैंस को पसंद आएगा।

Exit mobile version