News Room Post

Asian Games 2023: भारत के बाद अब बारिश की भेंट चढ़ा पाकिस्तान का मैच, सेमीफाइनल में पहुंची टीम

Asian Games 2023 india pak

नई दिल्ली। अगर आप एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के मुकाबलों में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपके लिए इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। यहां बता दें कि पहले ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची हुई है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि अब जब भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में है तो क्या दोनों के बीच भिड़ंत होगी। चलिए जान लेते हैं अब पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद मुकाबले की क्या स्थिति बन रही है।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के महिला क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल मैच बारिश के कारण घुल गए हैं। क्वार्टर फाइनल मैच न हो पाने के कारण अब दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत को अपने पहले क्वार्टर फाइनल मैच में मलेशिया से और दूसरे क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को इंडोनेशिया से मुकाबला खेलना था लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो नहीं सका। ऐसे में अब ये दोनों ही सेमीफाइनल मुकाबले में 24 सितंबर को मैदान में उतरेंगे। पहले सेमीफाइनल में भारत के आगे बांग्लादेश की टीम हो सकती है।

क्या होगा भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत

आपको बता दें कि मलेशिया के खिलाफ जब भारतीय टीम मैदान पर उतरी तो दोनों के बीच खेल कुछ देर जारी रहा लेकिन बारिश के कारण इसे रोक दिया गया था। मलेशिया से बेहतर रैंकिंग होने के कारण भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। अब बात पाकिस्तान की करें तो उसके इंडोनेशिया महिला क्रिकेट टीम के साथ हुए मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई । हालांकि अब पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। एक दिन बाद यानी 22 सितंबर को श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम और थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच होना है। इस मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल करेगी उसका मुकाबला सेमीफाइनल में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम से होगा। अगर इस मुकाबले में पाक की टीम जीतती है तो वो भी फाइनल में पहुंच जाएगी और फिर भारत के साथ उसकी टक्कर देखने को मिल सकती है। ये फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को होना है।

Exit mobile version